Telangana SSC Results 2024, TS SSC Class 10th Result 2024 Date and Time: तेलंगाना में इंटर (12वीं) फर्स्ट और सेकेंड ईयर का रिजल्ट घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स को 10वीं के परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार था। उन स्टूडेंट्स का इंतजार अब खत्म होने वाला है। दरअसल, बोर्ड ने 10वीं के रिजल्ट को जारी करने की तारीख की घोषणा कर दी है। शिक्षा विभाग की आधिकारिक घोषणा के मुताबिक, तेलंगाना बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 30 अप्रैल को जारी किया जाएगा। परिणाम की घोषणा 30 अप्रैल सुबह 11 बजे की जाएगी। स्कूल शिक्षा आयुक्त कार्यालय में मुख्य सचिव बुर्रा वेंकटेशम रिजल्ट जारी करेंगे।
5 लाख से अधिक स्टूडेंट्स बैठे थे 10वीं की परीक्षा में
बता दें कि तेलंगाना में 10वीं की परीक्षा 18 मार्च से 2 अप्रैल के बीच आयोजित हुई थी। परीक्षा खत्म होने के बाद कॉपी की चेकिंग का काम शुरू हुआ था जो कि 20 अप्रैल तक चला था। जानकारी के मुताबिक, इस सप्ताह के दौरान डी-कोडिंग प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है और किसी भी तकनीकी समस्या से बचने के लिए पर्याप्त सावधानी बरती जा रही है। इस साल 5 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने 10वीं की परीक्षा दी थी।
तेलंगाना इंटर का कैसा रहा था रिजल्ट
इससे पहले तेलंगाना बोर्ड ने दो दिन पहले ही इंटर फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर के नतीजे एक साथ घोषित किए थे। तेलंगाना में इंटर की परीक्षा 28 फरवरी से 18 मार्च के बीच आयोजित हुई थी। इंटर की परीक्षा में 9,80,978 स्टूडेंट शामिल हुए थे। तेलंगाना इंटर में फर्स्ट ईयर का पासिंग प्रतिशत 60.01 फीसदी रहा था तो वहीं सेकेंड ईयर का पासिंग प्रतिशत 64.19 फीसदी रहा था। इंटर में पास होने वाले छात्रों को कम से कम 35 प्रतिशत मार्क्स की जरूरत थी।
10वीं का रिजल्ट आने के बाद ऐसे करें चेक
परिणाम की घोषणा के बाद स्टूडेंट्स सबसे पहले टीएसबीआईई की आधिकारिक वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर 10वीं के रिजल्ट से जुड़ा लिंक फ्लैश होगा। उस पर क्लिक करने के बाद एक नई विंडो खुलेगी।
नई विंडो पर स्टूडेंट को अपनी जानकारी दर्ज करनी होगी। जानकारी दर्ज करने के बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा। भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंट आउट लेकर रख लें।