Rajasthan Board RBSE, BSER 10th Merit list 2016: राजस्थान में दसवीं कक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे लाखों छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रविवार शाम को दसवीं कक्षा के नतीजे http://www.rajresults.nic.in पर घोषित कर दिए हैं। इस बार 10,81, 879 छात्रों ने दसवीं के एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें से 10,51,105 छात्र परिक्षा में शामिल हुए थे। साल 2016 का परिक्षा परिणाम 75.89 फीसदी रहा। इस वर्ष की मैरिट लिस्ट में 27 जिलों के 167 बच्चे टॉप 15 की लिस्ट में रहे हैं।

टॉप-15 में रहने वाले छात्रों की लिस्ट-

marit list

टॉप वन पर सवाई माधोपुर जिले की तनीशा विजय और दूसरे नंबर पर तुषार शर्मा रहे। इस साल परिक्षा परिणामों में लड़कों ने बाजी मारी है। 76.02 फीसदी लड़कों का और 75.70 फीसदी रिजल्ट लड़कियों का रहा।

इस साल के आंकड़े खंगालने पर पता लगा है कि इस वर्ष 1 लाख 88 हजार 620 छात्र फेल हो गए हैं, इनमें लड़कियों की संख्या 77,665 है। 2,93,711 फर्स्ट डिविजन, 3,84,252 सेकंड डिविजन और 1,19,312 छात्रों ने थर्ड डिविजन हासिल किया है। इसके साथ ही 64,813 छात्रों की सप्लीमेंट्री आई है।

एजुकेशन से संबंधित अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें