आज की डिजिटल-फर्स्ट दुनिया में वेब डेवलपमेंट केवल एक तकनीकी स्किल नहीं, बल्कि रचनात्मकता, इनोवेशन और करियर अवसरों का दरवाज़ा है। पर्सनल ब्लॉग से लेकर ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म तक, हर जगह वेब डेवलपर्स की अहम भूमिका है। अच्छी बात यह है कि अब वेब डेवलपमेंट सीखना महंगा नहीं रहा—कई नामी संस्थान और प्लेटफ़ॉर्म इसे फ्री ऑनलाइन कोर्सेज के रूप में उपलब्ध करा रहे हैं। तो देर न करते हुए जान लीजिए उन सभी फ्री कोर्स की पूरी डिटेल और उन तक पहुंचने का डायरेक्ट लिंक।
स्वयं का वेब टेक्नोलॉजी कोर्स
Uttarakhand Open University के डॉ. अशुतोष कुमार भट्ट द्वारा संचालित 12 हफ़्तों का यह कोर्स अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट छात्रों के लिए है। इसमें HTML, CSS, JavaScript से लेकर JSP, JDBC और Servlets तक के एडवांस टॉपिक्स शामिल हैं। इस कोर्स की ज्यादा जानकारी swayam2.ac.in पर जाकर हासिल कर सकते हैं।
एनपीटीईएल का मॉडर्न एप्लीकेशन डेवलपमेंट
NPTEL का यह 12 हफ़्तों का कोर्स स्टूडेंट्स को डेस्कटॉप से वेब एप्लिकेशन डेवलपमेंट की ओर ट्रांज़िशन करने में मदद करता है। इसमें यूज़र इंटरफ़ेस, डेटाबेस, थर्ड-पार्टी वेब सर्विस और सिक्योरिटी मैनेजमेंट पर ज़ोर दिया गया है, जिसकी ज्यादा जानकारी nptel.ac.in पर मिलेगी।
IBM SkillsBuild का वेब डेवलपमेंट
IBM SkillsBuild प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध यह फ्री लर्निंग पाथ HTML, CSS और JavaScript जैसे बेसिक टॉपिक्स को डिजिटल बैज के साथ सिखाता है, जिसके लिए अधिक जानकारी skillsbuild.org पर मौजूद है।
स्किल इंडिया डिजिटल का वेब डिजाइन एंड डेवलपमेंट
National Skill Development Corporation (NSDC) द्वारा उपलब्ध यह 3.65 घंटे का कोर्स स्टेटिक और डायनेमिक वेब कंटेंट क्रिएशन सिखाता है और NSQF Level 5 से अलाइन है, जिसके लिए अधिक जानकारी skillindiadigital.gov.in पर जाकर ले सकते हैं।
माइक्रोसॉफ्ट का Introduction to Blazor
Microsoft Learn पर उपलब्ध यह कोर्स .NET स्किल्स वाले डेवलपर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें JavaScript की जगह C# का उपयोग करके इंटरैक्टिव वेब एप्स बनाना सिखाया जाता है। ज्यादा जानकारी के लिए learn.microsoft.com पर विजिट करें।
क्यों है खास?
इन फ्री कोर्सेज़ की मदद से स्टूडेंट्स, करियर बदलने वाले प्रोफेशनल्स और टेक्नोलॉजी में रुचि रखने वाले लोग बिना आर्थिक बोझ के वेब डेवलपमेंट की दुनिया में कदम रख सकते हैं। यह कोर्स न सिर्फ बेसिक स्किल्स देते हैं बल्कि इंडस्ट्री-रेडी प्रोजेक्ट्स और सर्टिफिकेट्स के साथ जॉब मार्केट में एंट्री का मौका भी बढ़ाते हैं।