Daily Current Affairs Quiz​, 14 November 2024: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए करंट अफेयर्स सब्जेक्ट काफी दिलचस्प होता है। हर किसी का प्रयास होता है कि इस विषय में वह ज्यादा से ज्यादा नंबर प्राप्त कर सकें क्योंकि इस विषय में विद्यार्थियों से वह पूछा जाता है जो देश-दुनिया में घटित हो रहा है। खेल, राजनीति, फिल्म, प्रशासन और विज्ञान हर क्षेत्र में होने वाले महत्वपूर्ण घटनाक्रमों से जुड़े सवाल इस विषय में पूछे जाते हैं बस जरूरत होती है हमें अपडेट रहने की और इसीलिए जनसत्ता आज का करंट अफेयर्स लेकर हाजिर है।

यह है आज का करंट अफेयर्स

  1. 1. संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन 2024 (COP29) कहां आयोजित होगा?

(a) दुबई, संयुक्त अरब अमीरात
(b) मैड्रिड, स्पेन
(c) बाकू, अजरबैजान
(d) ग्लास्गो, यूनाइटेड किंगडम

जवाब- बाकू, अजरबैजान

(

2. हाल ही में किस मंत्रालय ने पीपल्स प्लान कैंपेन (जन योजना अभियान) शुरू किया?

(A) ग्रामीण विकास मंत्रालय
(B) कृषि मंत्रालय
(C) पंचायती राज मंत्रालय
(D) गृह मंत्रालय

जवाब- पंचायती राज मंत्रालय ( पंचायती राज मंत्रालय ने पीपल्स प्लान कैंपेन, जिसे जन योजना अभियान भी कहा जाता है, शुरू किया है। इस अभियान का विषय ‘सबकी योजना सबका विकास’ है और यह 2025–26 के लिए ग्राम पंचायत विकास योजनाओं (GPDPs) को तैयार करने पर केंद्रित है।)

3. विस्तारा एयरलाइंस का किस कंपनी के विलय हुआ है?

(a) स्पाइसजेट
(b) एयर इंडिया
(c) इंडिगो
(d) अकासा एयर

जवाब- एयर इंडिया ( एयर इंडिया और विस्तारा का विलय एयरलाइन सेक्टर में एक महत्वपूर्ण बदलाव है। इस रणनीतिक कदम का उद्देश्य दक्षता और लाभप्रदता को बढ़ाना है। इस विलय से सालाना 500 करोड़ रुपये से अधिक की बचत होने की उम्मीद है। साथ ही इस विलय से एयर इंडिया की साख भी मजबूत होगी)

4. भारत में किन दो राज्यों ने हाथियों (Kumki) की तैनाती के लिए एक MoU पर हस्ताक्षर किए हैं ताकि हाथी संकट को कंट्रोल किया जा सके?

(A) बिहार और झारखंड<br>(B) आंध्र प्रदेश और कर्नाटक
(C) उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश
(D) गुजरात और राजस्थान

जवाब- आंध्र प्रदेश और कर्नाटक (इस MoU में हाथी पकड़ने, महावत प्रशिक्षण और शांत करने और पकड़ने के बारे में ज्ञान साझा करने की प्रक्रिया शामिल है। कर्नाटक ने उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में 62 Kumki हाथियों का स्थानांतरण किया है। Kumkis प्रशिक्षित एशियाई हाथी होते हैं जो जंगली हाथियों को प्रबंधित करने, बचाने और गश्त लगाने के लिए उपयोग किए जाते हैं)

  1. 5. भारत ने किस देश के साथ ‘गरुड़ शक्ति’ अभ्यास किया था?

(a) इंडोनेशिया
(b) अमेरिका
(c) चीन
(d) रूस

जवाब- इंडोनेशिया (गरुड़ शक्ति अभ्यास की शुरुआत 1 नवंबर को हुई थी। इस युद्ध अभ्यास का यह 9वां संस्करण था। यह अभ्यास 12 नवंबर 2024 को आयोजित हुआ।