TNDTE Diploma Results 2017: तमिलनाडु डायरेक्टरेट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (TNDTE) शुक्रवार को डिप्लोमा एग्जाम (अक्टूबर 2017) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। सभी उम्मीदवार अब अपने रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। TNDTED अक्टूबर 2017 परीक्षा के नतीजे और कोर्स अटेंडेंस सभी उम्मीदवार अब वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। तो चलिए अब बताते हैं कैसे आप नतीजे चेक कर सकते हैं।

ऐसे चेक करें रिज्लट: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट Intradote.tn.nic.in पर जाएं, होम पेज पर ही ‘कोर्स अटेंडेंस एंड लेटेस्ट एग्जाम रिजल्ट्स’ (Polytechnic Students Corner) के लिंक पर जाएं। अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और सुरक्षा सवाल(Security Question) का जवाब भरें। सब्मिट बटन पर क्लिक करें। आपका स्कोर कार्ड खुल जाएगा। रिजल्ट की कॉपी सेव कर लें और प्रिंटआउट निकाल लें।

इसके अलावा उम्मीदवार अपने रिजल्ट्स वेबसाइट tndte.org.in पर भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए पहले वेबसाइट पर जाएं, ‘Polytechnic’ टैब पर क्लिक करें। इसके बाद डीटेल्स भरने की प्रक्रिया फॉलो करें। आपका रिजल्ट खुल जाएगा। बता दें इससे पहले तमिलनाडु DTE पॉलीटेक्निक परीक्षा (अप्रैल-मई 2017) के नतीजे बीते 5 जून को जारी किए गए थे। 22 दिसंबर को अक्टूबर परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं।