दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी आज सुर्खियों में है, वजह है सरकार द्वारा संसद में पास नागरिकता संशोधन बिल। बिल के विरोध में यूनिवर्सिटी के छात्रों ने रविवार को प्रर्दशन किया जो बाद में उग्र हो गया। दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन करते छात्रों पर लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले तक दागे जिसके बाद सोशल मीडिया पर दोनो पक्षों के समर्थकों की जंग छिड़ गई। छात्रों पर हुई बबर्रता के विरोध में पूरे देश में छात्रों ने प्रदर्शन किए और कांग्रेस समेत कई पार्टियों ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया।
क्या आप जानते हैं कि सरकार के खिलाफ आंदोलनों का जामिया यूनिवर्सिटी का इतिहास पुराना है। आज़ादी की लड़ाई में इस यूनिवर्सिटी ने बढ़ चढ़ कर योगदान दिया था। साल 2020 में ब्रिटिश हुकूमत के दौरान इस यूनिवर्सिटी की स्थापना उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ में हुई थी। 1925 में इसे दिल्ली में शिफ्ट किया गया तथा 1988 में इसे सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा प्राप्त हुआ। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि कौन कौन सी मशहूर हस्तियां इस यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट रही हैं।
– बॉलिवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान जामिया यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट रहे हैं। हालांकि, कम अटेंडेंस के चलते वे फाइनल ईयर के एग्जाम में नहीं बैठ पाए थे।
– क्रिकेट की पिच के खतरनाक ओपनर वीरेन्द्र सहवाग भी जामिया यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट रहे हैं।
– आजतक न्यूज़ चैनल की एंकर अंजना ओम कश्यप भी जामिया की स्टूडेंट रही हैं।
– टीवी स्टार तथा नागिन फेम मौनी रॉय भी यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट रही हैं।
– प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, स्क्रिप्टराइटर किरण राव भी यूनिवर्सिटी की एल्यूमिनाई हैं। वे एक्टर आमिर खान की पत्नी हैं।
– पत्रकार बर्खा दत्त ने भी पढ़ाई यहीं से की है।
– द वायरल फीवर (TVF) फेम निधि बिष्ट भी यहां की स्टूडेंट रही हैं।
– फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के राइटर ज़ीशान क़ादरी भी जामिया के ही स्टूडेंट रहे हैं।