CSBC Bihar Police PET Admit Card 2017: बिहार पुलिस में 9900 कॉन्स्टेबल पदों के लिए हुई भर्ती परीक्षा के नतीजों की घोषणा शनिवार को हुई। अभ्यर्थी लंबे समय से नतीजों की घोषणा होने का इंतजार कर रहे थे। लिखित परीक्षा 15 और 22 अक्टूबर 2017 को हुई थी। लिखित परीक्षा के लिए लगभग 11 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। चयनित उम्मीदवार अब अगले चरण की ‘शारीरिक योग्यता परीक्षा’ (PET) में हिस्सा लेंगे। शारीरिक योग्यता परीक्षा 19 फरवरी 2018 को शहीद राजेंद्र प्रसाद राजकीय उच्च विद्यालय (पटना हाई स्कूल), गर्दनीबाग, पटना-800002 में आयोजित होगी। शारीरिक परीक्षा के एडमिट कार्ड वेबसाइट पर 9 फरवरी 2018 को जारी किए जाएंगे। सभी उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। वहीं जो उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड वेबसाइट से डाउनलोड नहीं कर पाते हैं तो उनको डुप्लिकेट प्रवेश पत्र हासिल करने की सुविधा मिलेगी।
अभ्यर्थी अगर किसी कारणवश अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं कर पाते हैं तो वे 16 और 17 फरवरी 2018 को केंद्रीय चयन पर्षद के बैक हार्डिंग रोड (सचिवालय हाल्ट के निकट), पटना- 800002 स्थित पर्षद कार्यालय से डुप्लिकेट एडमिट कार्ड हासिल कर सकेंगे। कार्यालय से डुप्लिकेट एडमिट कार्ड हासिल करने का समय सुबह 10 से 5 बजे तक का है। चलिए अब आपको बताते हैं एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका। सबसे पहले विजिट करें वेबसाइट http://www.csbc.bih.nic.in पर। होम पेज पर एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें। अपनी डीटेल्स भरकर सब्मिट बटन पर क्लिक करें। आपका एडमिट कार्ड खुल जाएगा डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल लें।
शारीरिक परीक्षा में रेस, हाई जम्प और शॉट पुट टेस्ट होगा। रेस 1.6km की होगी। यह परीक्षा कुल 100 अंकों का होगा। 50 अंक की रेस और 25-25 अंकों की हाई जम्प और शॉट पुट होगा। 1.6km रेस के लिए न्यूनतम समय सीमा 6 मिनट है। वहीं 5 मिनट में इसे पूरा करने वालों को पूरे 50 अंक मिलेंगे। शनिवार को नतीजों की घोषणा करते हुए एक नोट में CSBC ने कहा कि जनरल कैटेगरी में 14,916 पोजिशंस के लिए 14,920 पुरुष अभ्यथियों का चुनाव किया गया है। इसी तरह महिला श्रेणी में 8,571 पोजिशंस के लिए 8,573 अभ्यथियों को चुना गया है।