तेलंगाना राज्य स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षक योग्यता परीक्षा (टीईटी) के लिए फिर से प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। शिक्षक योग्यता परीक्षा 2016 पहले 1 मई को आयोजित होना था, लेकिन कुछ कारणों की वजह से इसे 22 मई को कर दिया गया है। इसी के मद्देनजर विभाग ने अब फिर से प्रतिभागियों के लिए प्रवेश पत्र जारी किए हैं।

शिक्षक योग्यता परीक्षा 2016 में दो पेपर होंगे। पहला पेपर क्लास 1 से क्लास 5 तक के लिए, जबकि दूसरा पेपर क्लास 6 से क्लास 8 तक के लिए।

परीक्षा समय : पेपर 1 – सुबह 9:30 से दोपहर 12:00 बजे तक और पेपर 2 – दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक