Tamil Nadu NEET Medical Rank Merit List 2018, TN NEET Rank List 2018 Tamil Nadu, TNEA Rank List 2018: Tamil Nadu NEET Rank list 2018 जारी कर दी गई है। स्टूडेंट्स इसे tnmedicalselection.org पर चेक कर सकते हैं। NEET Counselling 2018 Tamil Nadu NEET Merit list 2018 भी tnhealth.org पर जारी कर दी गई है। Tamil Nadu NEET counselling 2018 का पहला चरण 1 से 5 जुलाई के बीच आयोजित होने की संभावना है। Tamil Nadu NEET 2018 counselling के पात्र उम्मीदवारों को अपने सभी दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। बर्थ सर्टिफिकेट, 10वीं, 12वीं पासिंग सर्टिफिकेट, डिग्री सर्टिफिकेट, domicile, community, इंकम सर्टिफिकेट और आधार कार्ड सबमिट करना होगा। 25417 तक की रैंक्स Tamil Nadu NEET Merit list सरकारी कोटा में उपलब्ध हैं और अब काउंसलिंग के पात्र हैं। स्टूडेंट्स को सभी दस्तावेज काउंसलिंग सेंटर पर लाने होंगे।
ऐसे डाउनलोड करें Tamil Nadu NEET rank list 2018- तमिलनाडु सरकार के हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट की वेबसाइट https://www.tnhealth.org/ पर लॉगइन करें। होम पेज पर नोटिफिकेशन सेक्शन में से ‘Provisional rank list for MBBS BDS Management Quota 2018 2019 session’ के लिंक पर क्लिक करें। लिस्ट Zip फाइल फॉर्मैट में होगी। इसे एक्सट्रैक्ट कर पीडीएफ फाइल में चेंज करें। लिस्ट में अपना नाम चेक करें।


राज्य में MBBS और BDS कोर्सेज की पढ़ाई 1 अगस्त से शुरू होगी और दाखिले 18 अगस्त तक चलेंगे। दाखिले के लिए पात्रता सिर्फ NEET UG 2018 के मार्क्स पर मिलेगी।
तमिलनाडु के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में लगभग 3,534 सीट्स (102 सरेंडर्ड) हैं। सरकारी कोटा में 1,198 सीट्स हैं। सेल्फ फाइनैंस कॉलेजों में, 592 मैनेजमेंट सीट्स (मेडिकल कॉलेजों) और SFI डेंटल कॉलेजों में 715 सीट्स उपलब्ध हैं।
रैंक लिस्ट 28 जून 2018 को जारी हुई है। पहले चरण में काउंसलिंग 7 से 10 जुलाई 2018(अनुमानित) के बीच होगी। वहीं दूसरे राउंड में काउंसलिंग 22 से 24 जुलाई 2018 के बीच होगी। कोर्स की पढ़ाई 1 अगस्त से शुरू होगी।
तमिलनाडु सरकार के हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट की वेबसाइट https://www.tnhealth.org/ पर लॉगइन करें। होम पेज पर नोटिफिकेशन सेक्शन में से 'Provisional rank list for MBBS BDS Management Quota 2018 2019 session' के लिंक पर क्लिक करें। लिस्ट Zip फाइल फॉर्मैट में होगी। इसे एक्सट्रैक्ट कर पीडीएफ फाइल में चेंज करें। लिस्ट में अपना नाम चेक करें।
काउंसलिंग के पात्र, तमिलनाडु के निवासी जिन्होंने कक्षा 6 से कक्षा 12 तक की पढ़ाई दूसरे राज्यों से की है उन्हें अपने माता-पिता के असली डॉक्यूमेंट्स/सर्टिफिकेट्स काउंसलिंग के लिए दिखाने होंगे। जिन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी उनमें बर्थ सर्टिफिकेट्स, SSLC/ 10th/ 12th/ डिग्री/ डिप्लोमा / प्रोफेशनल कोर्सेज और राशन कार्ड/पासपोर्ट आदि होंगे।
कीर्थना के. स्टेट लिस्ट में पहली रैंक पर हैं और ऑल इंडिया लेवल पर उन्होंने 12वां स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने 720 में से 676 अंक प्राप्त किए हैं। सरकारी कोटा की स्टेट लिस्ट में कुल 25417 स्टूडेंट्स शामिल किए गए हैं।
मैनेजमेंट कोट में 18,915 रैंक तक के उम्मीदवार आगे का काउंसलिंग प्रॉसेस फॉलो कर सकते हैं। पात्र उम्मीदवारों को काउंसलिंग प्रॉसेस के लिए अपने सभी दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिलेक्शन कमिटी के ऑफिस पर काउंसलिंग से जुड़ी इंक्वॉइरी के लिए कई सारी कॉल्स आ रही हैं
CBSE के डाटा के मुताबिक इस साल, सामान्य वर्ग के 634897, ओबीसी वर्ग के 54653, एससी वर्ग के 17209 और एसटी वर्ग के 7446 स्टूडेंट्स ने परीक्षा क्वॉलिफाई की है।
कटऑफ की बात करें तो इस साल कटऑफ पिछले साल की तुलना से कम है। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कटऑफ 119 है।वहीं दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कटऑफ 107 और अन्य आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कटऑफ 96 है।
पिछले साल पंजाब के नवदीप सिंह ने NEET में टॉप किया था। नवदीप को 697 नंबर आए थे। पिछले साल कुल 6,11,539 स्टूडेंट्स ने क्वालीफाई किया था। पिछले साल NEET का एग्जाम 7 मई को हुआ था।
NEET UG 2018 में कल्पना कुमारी ने टॉप किया है। कल्पना कुमारी के फिजिक्स में 180 में से 171 नंबर आए हैं। केमिस्ट्री में 180 में से 160 नंबर आए हैं। वहीं बायोलॉजी में 360 में से 360 नंबर आए हैं। इस तरह 720 में से कल्पना के 691 नंबर आए हैं।
इस साल NEET UG 2018 result 4 जून को घोषित किए गए थे। NEET UG 2018 में इस साल बिहार की कल्पना कुमारी ने टॉप किया है। उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की। सिर्फ इतना ही नहीं, कल्पना बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 2018 की भी टॉपर हैं।