नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने SWAYAM जुलाई 2025 सेशन की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। 11 दिसंबर से लेकर 16 दिसंबर 2025 के बीच आयोजित परीक्षा में जो कैंडिडेट उपस्थित हुए थे वह आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक व स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एनटीए ने अभी सीबीटी परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी किया है। वहीं अभी पीबीटी परीक्षा का परिणाम जारी होना बाकी है।
इन तारीखों में आयोजित हुई थी परीक्षा
स्वयं सीबीटी परीक्षा 11, 12, 13, 14, 15 और 16 दिसंबर, 2025 को आयोजित हुई थी। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऊपर दी गई वेबसाइट पर जाकर अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह परीक्षा देश के 123 शहरों में 203 सेंटर पर 12 सेशन में आयोजित कराई गई थी।
CUET PG 2026 आवेदन को लेकर NTA की अहम एडवाइजरी जारी, 14 जनवरी अंतिम तिथि
SWAYAM जुलाई 2025 रिजल्ट चेक करने का तरीका
इस परीक्षा में उपस्थित होने वाले स्टूडेंट रिजल्ट चेक व स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट exams.nta.nic.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर SWAYAM वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब जो वेबसाइट ओपन होगी उसे नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और Candidate Activity सेक्शन में Results for SWAYAM Exam (July, 2025) Semester लिंक पर क्लिक करें।
अब एक नई विंडो ओपन होगी वहां एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज कर Log in पर क्लिक करें।
रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
SWAYAM स्कोरकार्ड में आपको क्या-क्या मिलेगा?
NTA SWAYAM जुलाई 2025 स्कोरकार्ड में उम्मीदवारों को कैंडिडेट का नाम और एप्लीकेशन नंबर, कोर्स का नाम और कोर्स कोड, प्राप्तांक, क्वालिफाइंग स्टेटस, एग्जाम से जुड़ी दूसरी डिटेल्स मिलेगी। कैंडिडेट को सलाह दी जाती है कि वे स्कोरकार्ड पर दी गई सभी डिटेल्स ध्यान से चेक करें।
