नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने स्वयं (SWAYAM) जुलाई सेमेस्टर परीक्षा 2025 के लिए स्वयं एडमिट कार्ड (SWAYAM Admit Card 2025) जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार Study Webs of Active Learning for Young Aspiring Minds (SWAYAM) की परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे अपना हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.nic.in/swayam से डाउनलोड कर सकते हैं। हॉल टिकट डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक और पूरी प्रक्रिया उम्मीदवारों को इस लेख में मिलेंगे।
SWAYAM जुलाई 2025 परीक्षा तिथि में बदलाव
पहले यह परीक्षा 11, 12, 13 और 14 दिसंबर 2025 को आयोजित होनी थी, लेकिन कुछ विषयों की परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव किया गया है, जो इस प्रकार हैं।
एजुकेशन में बेसिक कॉन्सेप्ट्स – 15 दिसंबर 2025
बेसिक इंस्ट्रक्शनल मेथड्स – 16 दिसंबर 2025
स्टूडेंट साइकोलॉजी – 16 दिसंबर 2025
SWAYAM Admit Card 2025 कैसे डाउनलोड करें?
उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:
स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.nic.in/swayam पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर दिए गए SWAYAM Admit Card 2025 लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें।
स्टेप 4. Submit बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5. स्क्रीन पर आपका हॉल टिकट दिखाई देगा।
स्टेप 6. हॉल टिकट डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें।
एनटीए ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने स्पष्ट किया है कि एडमिट कार्ड डाक द्वारा नहीं भेजा जाएगा। उम्मीदवारों को अपना हॉल टिकट खुद डाउनलोड कर सुरक्षित रखना होगा। अगर डाउनलोड करने में कोई समस्या आती है या एडमिट कार्ड में कोई गलती हो, तो उम्मीदवार हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 और ईमेल: swayam@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।
Jansatta Education Expert Advice
SWAYAM जुलाई सेमेस्टर परीक्षा 2025 में शामिल होने जा रहे सभी उम्मीदवार समय रहते अपना SWAYAM Admit Card 2025 डाउनलोड कर लें और बदली गई परीक्षा तिथियों को ध्यान में रखकर अपनी तैयारी करें।
