उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2017) के नतीजे 15 दिसंबर की शाम को जारी कर दिए थे। नतीजे घोषित होने के बाद लाखों उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो गया है। वहीं शिक्षामित्रों के लिए नतीजे किसी झटके से कम नहीं। शिक्षामित्रों के लिए अध्यापक बनने का मौका हाथ से निकल गया है। शिक्षक पात्रता परीक्षा में बैठने वाले शिक्षामित्रों की संख्या लगभग 1.40 लाख थी और सिर्फ 20-23 हजार उम्मीदवार(शिक्षामित्र) ही यह परीक्षा पास कर पाए। 25 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने 1.30 लाख शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द कर दिया था। इस फैसले के बाद शिक्षामित्रों के लिए टीईटी पास करना अनिवार्य हो गया है। हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 20-23 हजार शिक्षामित्र प्राइमरी स्तर की परीक्षा में सफल हुए हैं। बता दें सरकारी प्राइमरी स्कूलों के लिए 68,500 शिक्षकों की भर्तियां होनी हैं।

उत्तर प्रदेश टीईटी 2017 के नतीजों की बात करें तो महज 11.11 फीसदी उम्मीदवार ही पास हुए हैं और 89% फीसदी इसमें फेल हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्राथमिक स्तर के लिए 3,49,192 और उच्च प्राथमिक स्तर के लिए 6,27,568 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से प्राथमिक स्तर के लिए 2,76,636 उम्मीदवार और उच्च प्राथमिक स्तर के लिए 5,31,712 उम्मीदवार परीक्षा में बैठे थे। इनमें से परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों की बात करें तो प्राथमिक स्तर पर महज 17.34% (47975 उम्मीदवार) और उच्च प्राथमिक स्तर पर 7.87% (41888 उम्मीदवार) उम्मीदवार ही पास हुए हैं। इसके अलावा लगभग 1000 परीक्षार्थियों के रिजल्ट, ओएमआर शीट सही तरीके से नहीं भरने के कारण रद्द हो गए। यूपी टीईटी 2017 में 8,08,348 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था और इनमें से कुल 89,803 परीक्षार्थी ही पास हो पाए। उम्मीदवार अपने रिजल्ट्स यूपी बेसिक एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। http://www.upbasiceduboard.gov.in पर आप अपने नतीजे देख सकते हैं।

ऐसे चेक करें रिजल्ट
Step 1: वेबसाइट http://www.upbasiceduboard.gov.in पर जाएं
Step 2: नतीजे घोषणा लिंक पर क्लिक करें
Step 3: अपनी डीटेल्स भरें
Step 4: सब्मिट बटन पर क्लिक करें, आपका रिजल्ट खुल जाएगा