SSC MTS Result 2017: एसएससी ने सोमवार को मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन-टेक्निकल) 2016 (पेपर 1) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। सभी उम्मीदवार अपने नतीजे आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को काफी वक्त से परीक्षा नतीजे जारी होने का इंतजार था। इस बार का कटऑफ कितना होगा यह तो समय आने पर ही पता लगेगा लेकिन उम्मीदवारों के लिए पुराने कटऑफ के बारे में जानना भी जरूरी है। चलिए जानते हैं एमटीएस (नॉन-टेक्निकल) 2014 परीक्षा का कटऑफ। रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2014 में 2,74,777 उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी। पेपर 1 फरवरी 2014 में आयोजित हुआ था। इस परीक्षा से 4,060 उम्मीदवार पेपर 2 के लिए सिलेक्ट हुए। वेबसाइट स्टडी हब डॉट कॉम के मुताबिक, 2014 का कटऑफ दिल्ली में जनरल श्रेणी के लिए 93.50 फीसद रहा; राजस्थान में 110.00 और उत्तराखंड में 94.00 फीसद रहा।

एससी श्रेणी की बात करें तो दिल्ली में कटऑफ 92.50; राजस्थान में 99.00 और उत्तराखंड में यह 85.00 फीसद रहा। एसटी श्रेणी के लिए दिल्ली में कटऑफ 71.25; राजस्थान में 99.00 और उत्तराखंड में 85.00 रहा। इसके अलावा ओबीसी श्रेणी की बात करें तो दिल्ली में यह 83.25; राजस्थान में 100.75 और उत्तराखंड में 87.50 रहा। पुराने कटऑफ से आप आगामी कटऑफ का अंदाजा लगा सकते हैं।

SSC MTS Result 2017: मल्टी टास्किंग स्टाफ परीक्षा के नतीजे जल्द होंगे जारी, यूं करें चेक

बहरहाल अब आपको बताते हैं रिजल्ट घोषणा से जुड़ी जरूरी बातों के बारे में। रिजल्ट आप एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। सबसे पहले वेबसाइट http://www.ssc.nic.in पर जाएं। होम पेज पर ही आपको ‘मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन-टेक्निकल) एग्जामिनेशन, 2016 (पेपर-I) रिजल्ट’ लिंक दिखेगा। उस लिंक पर क्लिक करें। अब अपनी डीटेल्स जैसे रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि आदि भरें। इसके बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें। क्लिक करते ही आपका रिजल्ट खुल जाएगा।

बता दें मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन-टेक्निकल) एग्जामिनेशन, 2016 (पेपर-I) के लिए बड़ी तादाद में लोगों ने आवेदन किया था। एमटीएस के पेपर लीक होने के बाद दोबारा परीक्षा का शेड्यूल जारी किया गया था जिसके तहत परीक्षा का आयोजन 16 सितंबर और 26 अक्टूबर 2017 को हुआ। पेपर 1 की उत्तरकुंजी नवंबर 2017 में जारी कर दी गई थी। पेपर 1 में शॉर्टलिस्ट होने वाले उम्मीदवार पेपर II देंगे। मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन-टेक्निकल) 2016 का पेपर-II, 28 जनवरी 2018 को होगा।