कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और ग्रेड डी कौशल परीक्षा 2025 के लिए परीक्षा शहर सूचना पर्चियां जारी कर दी हैं, जिसे सीबीटी में उत्तीर्ण हुए उममीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, एडमिट कार्ड और और लेखक का प्रवेश पास परीक्षा से दो दिन पहले जारी किया जाएगा, जिसे आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।

इतने उम्मीदवार देंगे स्किल टेस्ट

स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और ग्रेड डी कौशल परीक्षा 2025 के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा यानी सीबीटी में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को उपस्थित होना है। आयोग द्वारा जारी सीबीटी रिजल्ट के अनुसार, स्टेनोग्राफर ग्रेड सी के पद के लिए कुल 9,343 उम्मीदवार और स्टेनोग्राफर ग्रेड डी के पद के लिए 26,608 उम्मीदवार हैं, जो सीबीटी में उत्तीर्ण होकर स्किल टेस्ट राउंड के लिए चयनित हुए हैं।

कब होगा स्किल टेस्ट ?

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ परीक्षा, 2024 के लिए स्किल टेस्ट का आयोजन 16 और 17 अप्रैल, 2025 को किया जाएगा। उम्मीदवारों का अंतिम चयन सीबीटी और स्किल टेस्ट दोनों में किए गए प्रदर्शन पर आधारित होगा। स्किल टेस्ट पास करने वाले उम्मीदवारों को इस भर्ती प्रक्रिया के अंतिम चरण दस्तावेज सत्यापन से गुजरना होगा।

स्किल टेस्ट पैटर्न क्या है ?

आयोग द्वारा आयोजित की जा रही स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और ग्रेड डी कौशल परीक्षा 2025 में हिन्दी और अंग्रेजी विकल्प चुनने वाले उम्मीदवारों को 10 मिनट का डिक्टेशन दिया जाएगा। स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ के उम्मीदवारों को 100 शब्द प्रति मिनट और स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘डी’ के उम्मीदवारों को 80 शब्द प्रति मिनट की स्पीड निकालनी होगी।

हिन्दी स्टेनोग्राफी परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों के लिए चयन होने के बाद अंग्रेजी स्टेनोग्राफी सीखना अनिवार्य है और अंग्रेजी स्टेनोग्राफी के उम्मीदवारों को चयन के बाद हिन्दी स्टेनोग्राफी सीखनी होगी।

कब आयोजित हुई थी परीक्षा ?

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ परीक्षा, 2024 का आयोजन 10 और 11 दिसंबर, 2024 को किया गया था।