SSC Stenographer Admit Card 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने स्टेनोग्राफर ग्रुप सी और ग्रुप डी की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन कैंडिडेट्स ने इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि यह परीक्षा 10 और 11 दिसंबर को अलग-अलग शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।

एडमिट कार्ड से पहले जारी हुई थी सिटी स्लिप

बता दें कि दो दिन पहले आयोग ने इस एग्जाम की सिटी स्लिप जारी की थी जिसके जरिए उम्मीदवारों को अपने शहर के बारे में पता चला था जहा उनका एग्जाम सेंटर होगा। सिटी स्लिप भी आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर ही जारी हुई थी। एडमिट कार्ड के जरिए कैंडिडेट्स को अब अपने एग्जाम सेंटर की पूरी जानकारी मिल जाएगी। एडमिट कार्ड में परीक्षा की तारीख और सेंटर की पूरी डिटेल होगी। साथ ही सेंटर पर पहुंचने का समय और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रवेश पत्र पर मिलेगी।

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?

एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करें।

अब वेबसाइट के होम पेज पर ही Admit card सेक्शन पर जाएं। यहां सबसे उपर ही SSC Stenographer Admit card का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।

अब मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें।

एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। अब इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

दो चरण में होगी भर्ती प्रक्रिया पूरी

बता दें कि एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती 2024 प्रक्रिया दो चरण में संपन्न होगी। पहले चरण कंप्यूटर-आधारित परीक्षा होगी जिसमें जनरल अवेयरनेस, तर्क कौशल और अंग्रेजी भाषा प्रवीणता जैसे विषय आएंगे। ये सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। सीबीई परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार दूसरे चरण की परीक्षा में भाग लेंगे। दूसरा तरण स्किल टेस्ट का होगा। इसमें उम्मीदवार का टाइपिंग स्पीड टेस्ट होगा।