कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सोमवार को संयुक्त हिंदी अनुवादक (CHT) भर्ती के पेपर-2 की तारीख की घोषणा कर दी। आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर एक नोटिफिकेशन जारी कर तारीखों का ऐलान किया है। आयोग के नोटिस के मुताबिक, एसएससी सीएचटी पेपर-2 का आयोजन इसी महीने यानी मार्च में ही 29 तारीख को किया जाएगा। उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर ऑफिशियल नोटिस देख सकते हैं।
पेपर 2 में कौन उम्मीदवार होंगे शामिल
बता दें कि इस परीक्षा में जो भी उम्मीदवार शामिल होंगे वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से प्रवेश पत्र जारी होने के बाद उसे डाउनलोड कर पाएंगे। आयोग की वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जाएंगे। बता दें कि एसएससी सीएचटी पेपर-2 में वहीं उम्मीदवार शामिल होंगे जो पेपर 1 को पास कर चुके होंगे।
पेपर 1 का रिजल्ट फरवरी में आया था
बता दें कि एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांस्लेटर, जूनियर ट्रांस्लेटर और सीनियर हिंदी ट्रांस्लेटर परीक्षा का आयोजन 9 दिसंबर 2024 को किया गया था। इसकी प्रोविजनल आंसर की 12 दिसंबर को जारी हुई थी। आयोग ने 14 फरवरी को इसका परिणाम जारी कर दिया था।
स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा के लिए संभावित रिक्तियां जारी
आयोग ने इसके अलावा सोमवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ही स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ भर्ती परीक्षा 2025 के लिए अंतिम रिक्तियों की घोषणा भी कर दी। हाल ही में जारी अधिसूचना के अनुसार, परीक्षा में कुल 1,926 रिक्तियां भरी जाएंगी, जिनमें से 239 ग्रेड सी और 1687 ग्रेड डी की रिक्तियां हैं। SSC ने 10 और 11 दिसंबर को देश भर के परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित परीक्षा (पेपर 1) आयोजित की और 6 मार्च को परिणाम घोषित किए।