पब्लिक सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे युवा उम्मीदवारों के लिए कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने एक भर्ती की घोषणा की है। आयोग युवा पेशेवरों की नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर रहा है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 7 अगस्त से हो गई है जो कि 20 अगस्त 2025 तक चलेगी।
कौन कर सकता है आवेदन?
कर्मचारी चयन आयोग इस भर्ती के माध्यम से कुल 5 रिक्तियों को भरेगा। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी बात ये है कि उन्हें कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होने चाहिए। आवेदन करने वाले उम्मीदवार 21 साल से 35 साल के बीच में होने चाहिए।
MPESB Paramedical Recruitment 2025
40 हजार रुपए मिलेगी सैलरी
आयोग की इस भर्ती के तहत जिन उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा उन्हें 40 हजार रुपए महीना का मासिक वेतन मिलेगा। उम्मीदवारों को 1 साल के कॉन्ट्रैक्ट पर रखा जाएगा। बाद में संतोषजनक प्रदर्शन के आधार पर कॉन्ट्रैक्ट एक साल के और बढ़ाया जा सकता है। साथ ही सैलरी में 5 फीसदी की बढ़ोतरी भी की जा सकती है।
अप्लाई करने के लिए वेबसाइट पर विजिट करें
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह आवेदन करने के लिए आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करें। इस वेबसाइट पर आपको भर्ती की अधिसूचना मिलेगी। अप्लाई करने से पहले उस अधिसूचना को जरूर पढ़ लें। अधिसूचना आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर Notice Board सेक्शन में Important Notice regarding SSC 2025 Examinations नाम से होगी।