SSC Selection Post Recruitment 2024: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) सेलेक्शन पोस्ट फेज 12 भर्ती परीक्षा के लिए SSC द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। इससे जुड़े कई नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं। “SSC सेलेक्शन पोस्ट” की तारीखों का भी ऐलान हो गया है। फिलहाल इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कौन कर सकता है आवेदन:
1.10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन पास कोई भी भारतीय नागरिक सेलेक्शन पोस्ट फेज-12 के लिए आवेदन कर सकता है।
2.उम्मीदवारों की उम्र 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार छूट मिलेगी।
कैसे करें आवेदन:
आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी है। 28 फरवरी से पहले किसी भी हाल में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वहां होम पेज पर दिए गए लॉग-इन सेक्शन में एक्टिव लिंक से पहले पंजीकरण करने के बाद और आवंटित पंजीकरण संख्या व पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क का भी भुगतान करना होगा।
कब होगी परीक्षा:
एसएससी सेलेक्शन पोस्ट फेज 12 की परीक्षा से जुड़ा एक और नोटिफिकेशन जारी हुआ है। यह नोटिफिकेशन है परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा को लेकर। नोटिफिकेशन में बताया गया है कि एसएससी सेलेक्शन पोस्ट चरण 12 के लिए कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (सीबीई) 6, 7 और 8 मई, 2024 को होगी।
कितने पदों पर निकली है भर्ती:
पहले सेलेक्शन पोस्ट फेज-11 के तहत केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/संगठनों में कुल 5369 रिक्त पदों पर भर्ती की गई थी। इसलिए सेलेक्शन पोस्ट फेज-12 के जरिए भी करीब इतनी ही वैकेंसी की उम्मीद है।
