कर्मचारी चयन आयोग की एमटीएस और हवलदार परीक्षा 2024 का रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा। इस परीक्षा में पेपर 1 एवं पेपर 2 एक ही दिन आयोजित हुए थे। यह परीक्षा देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 30 सितंबर से 14 नवंबर 2024 के बीच आयोजित हुई थी। ऐसे में एग्जाम को खत्म हुए 2 महीने के करीब होने वाले हैं। परीक्षा में बैठने वाले कैंडिडेट्स को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। यह इंतजार जल्द ही खत्म हो जाएगा। परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी होंगे।

कब जारी होगा रिजल्ट ?

कर्मचारी चयन आयोग ने एमटीएस और हवलदार परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी होने की तारीख को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है और ना ही आयोग ने कोई संभावित तारीख जारी की थी, लेकिन माना जा रहा है कि रिजल्ट इस हफ्ते (6-12 जनवरी 2025) में जारी हो सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने क्रेडेंशियल की मदद से रिजल्ट देखना होगा। रिजल्ट एक पीडीएफ फॉर्मेट के रूप में जारी होगा। उसमें अगर आपका नाम मिल जाता है तो आप इस एग्जाम को पास कर जाएंगे।

BPSC Exam Row: दोबारा परीक्षा में 50 फीसदी से भी कम उम्मीदवार हुए शामिल, जानें बापू एग्जाम सेंटर का हाल

कैसे और कहां से डाउनलोड करें स्कोरकार्ड?

एसएससी एमटीएस और हवलदार परीक्षा का परिणाम जारी हो जाने के बाद उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके स्कोरकार्ड तक पहुंच सकते हैं।

उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर ही SSC MTS स्कोरकार्ड 2024 PDF लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।

अब जो टैब खुलेगी वहां आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल के रूप में आवेदन संख्या, पासवर्ड दर्ज करें SSC MTS स्कोरकार्ड 2024 PDF डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा।

SSC MTS स्कोरकार्ड 2024 PDF को आगे के संदर्भ के लिए उपयोग करने के लिए सहेजें।

SSC MTS स्कोरकार्ड 2024 में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, कुल अंक, रैंक, अन्य विवरण होंगे।

परीक्षा पास करने के बाद क्या होगा?

बता दें कि जो भी उम्मीदवार एसएससी एमटीएस और हवलदार परीक्षा को पास कर लेगा वह आगे की प्रक्रिया का हिस्सा बनेगा और आगे की प्रक्रिया में कैंडिडेट्स को शारीरिक सहनशक्ति परीक्षण (पीईटी) और शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी) देना होगा। हालांकि यह प्रक्रिया केवल हवलदार पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए होगी। पीईटी में उम्मीदवारों को 1600 मीटर की दूरी पैदल चलकर तय करनी होगी। इसके अलावा 8 किलोमीटर साइकिल चलाना भी इस परीक्षा में शामिल है। ये परीक्षण हवलदार पद के लिए उम्मीदवारों की शारीरिक फिटनेस का आकलन करेगा।

इस भर्ती में कितने पदों पर होगा उम्मीदवारों का चयन?

बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 9583 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन करेगा जिसमें से 6144 मल्टी-टास्किंग स्टाफ (गैर-तकनीकी) के हैं। वहीं इस भर्ती में आयोग हवलदार पद की 3439 रिक्तियों को भरेगा।

कितने प्रतिशत मार्क्स वाला कैंडिडेट होगा पास?

एसएससी एमटीएस की परीक्षा में जो भी उम्मीदवार उपस्थित हुआ था वह इस बात को ध्यान रखे कि परीक्षा पास करने के लिए न्यूनतम मार्क्स निर्धारित हैं। परीक्षा में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 30% नंबर लाने की आवश्यकता होगी, जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग की श्रेणी के उम्मीदवारों को 25% नंबर लाने की आवश्यकता होगी इसके साथ ही सभी आरक्षित श्रेणी जैसे एससी ,एसटी के उम्मीदवारों को 20% नंबर लाने होंगे। इसके अलावा महिला उम्मीदवारों को आरक्षित श्रेणी की तरह ही इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए 20% नंबर लाने की आवश्यकता होगी।

इस भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां

एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती परीक्षा 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 जून 2024 को शुरू हुई थी।

आवेदन करने की लास्ट डेट 3 अगस्त 2024 रात 11 बजे तक थी।

फीस का भुगतान करने की अंतिम तारीख 4 अगस्त 2024 थी।

आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद करेक्शन विंडो 16 और 17 अगस्त के बीच खुली थी।

सीबीटी 1 एग्जाम 30 सितंबर से शुरू हुआ था और 14 नवंबर को यह परीक्षा समाप्त हो गई थी।

सीबीटी पेपर 2 की तारीख पहले पेपर के रिजल्ट के बाद आएगी।