SSC MTS Result 2017: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन-टेक्निकल) एग्जामिनेशन, 2016 (पेपर-I) के नतीजे आज जारी कर दिए गए हैं। नतीजे सोमवार शाम लगभग 6:30 बजे जारी किए गए। आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध सस्टेटस रिपोर्ट के मुताबिक नतीजे 15 जनवरी 2018 को जारी होंगे। बता दें मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा सितंबर-अक्टूबर 2017 के बीच आयोजित हुई थी। बता दें एमटीएस की ये परीक्षाएं पहले 20 अप्रैल, 14 मई, 28 मई, 5 जून और 11 जून 2017 को होनी थी लेकिन इन्हें रद्द कर नया शेड्यूल जारी किया गया था। परीक्षा का आयोजन अप्रैल से जून 2017 के बीच होना था लेकिन प्रश्न पत्र और उत्तरकुंजी सोशल मीडिया पर लीक होने के बाद इसे रद्द करना पड़ा था और फिर नई तारीख तय की गई।

मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन-टेक्निकल) 2016 के पेपर-II की परीक्षा 28 जनवरी 2018 को होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इससे पहले साल 2014 में 2,74,777 उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी। पेपर 1 की परीक्षा फरवरी 2014 में हुई थी। इस परीक्षा से 4,060 उम्मीदवार पेपर 2 के लिए सिलेक्ट किए गए थे। कटऑफ की बात करें तो वेबसाइट स्टडी हब डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, 2014 का कटऑफ दिल्ली में जनरल श्रेणी के लिए 93.50 फीसद रहा; राजस्थान में 110.00 और उत्तराखंड में 94.00 फीसद रहा। बहरहाल, एमटीएस उम्मीदवारों का इंतजार आज खत्म हो चुका है। चलिए अब जानते हैं कैसे आप http://www.ssc.nic.in पर अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

ऐसे देखें SSC MTS रिजल्ट
स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले http://www.ssc.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: होम पेज पर ‘मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन-टेक्निकल) एग्जामिनेशन, 2016 (पेपर-I) रिजल्ट’ के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अपनी डीटेल्स जैसे रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर आदि भरें।
स्टेप 4: सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5: आपका रिजल्ट खुल जाएगा।

नोट: वेबसाइट पर रिजल्ट पीडीएफ फाइल फॉर्मैट में भी जारी हो सकते हैं। ऐसे में आपको डीटेल्स भरने की जरूरत नहीं होगी। पीडीएफ फाइल में चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर होंगे। फाइल में से अपना रोल नंबर चेक कर आप रिजल्ट देख सकते हैं।