स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) (नॉन टेक्निकल) के लिए डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन शुरू करेगा। डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन एसएससी के क्षेत्रीय दफ्तरों पर 25-02-2018 से 15-03-2018 तक होगा। एसएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर इसकी सूचना दी है। बहाली प्रक्रिया में तेजी बनाए रखने के लिए एसएससी ने दस्तावेजों के वेरिफिकेशन का काम जल्द शुरू करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही पेपर 1 क्वॉलिफाई करने वाले उम्मीदवारों की सूची भी जारी की गई है। डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन का काम मेरिट (पेपर 1) और स्टेट/UT प्रेफरेंस के आधार पर किया जाएगा। पेपर 2 की जांच अभी जारी है। उम्मीदवार अपने नाम डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन की सूची में चेक कर आगे की प्रक्रिया फॉलो कर सकते हैं।
बता दें कि एसएससी ने एमटीएस परीक्षा का आयोजन गत वर्ष सितंबर महीने में कराया था। MTS (Non-Technical) परीक्षा, 2016 पेपर 1- 16 सितंबर 2017 से 31 अक्टूबर 2017 तक आयोजित हुआ था। यह परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड मोड में हुई। पेपर 1 के नतीजे 15 जनवरी 2018 को घोषित किए गए थे। पेपर 2, 28 जनवरी 2018 को हुआ था। पेपर 2 में 1,43,657 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। नोटिफिकेशन के मुताबिक, सभी राज्यों से उम्मीदवारों का फाइनल सिलेक्शन पेपर 1 के प्रदर्शन और पेपर 2 में बेसिक क्वॉलिफिकेशन स्टैंडर्ड्स के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए एसएससी ने पेपर 2 के क्वॉलिफाइंग मार्क्स निर्धारित किए हैं।
पेपर 2 क्वॉलिफाई करने के लिए जनरल श्रेणी के उम्मीदवार का न्यूनतम 17.5 अंक यानी 35% और अन्य आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को न्यूनतम 16.5 अंक यानी 33% प्राप्त करना अनिवार्य है। इसके अलावा अधिक जानकारी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.ssc.nic.in पर उपलब्ध नोटिफिकेशन से हासिल कर सकते हैं।

