कर्मचारी चयन आयोग की मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) और हवलदार भर्ती की टियर 1 परीक्षा परिणाम का इंतजार जल्द ही खत्म होगा। रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह आयोग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट व स्कोरकार्ड देख व डाउनलोड कर सकते हैं।
कब जारी हो सकता है रिजल्ट?
एसएससी एमटीएस टियर 1 परीक्षा का परिणाम इसी महीने में जारी किया जाएगा। आयोग की तरफ से अभी रिजल्ट से जुड़ी तारीख और समय की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि रिजल्ट अगले हफ्ते में आ सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद जो उम्मीदवार उस परीक्षा को पास कर लेंगे वह शारीरिक सहनशक्ति परीक्षण (PET) और शारीरिक माप परीक्षण (PMT) के लिए आगे बढ़ेंगे। हालांकि पीईटी और पीएमटी टेस्ट सिर्फ हवलदार पदों के लिए होगा। PET आवश्यकताओं में 1,600 मीटर की पैदल यात्रा और 8 किलोमीटर की साइकिलिंग परीक्षा शामिल है।
कुल कितने पदों के लिए निकली है भर्ती?
SSC MTS परीक्षा 2024 में जो उम्मीदवार पास कर लेंगे उन्हें ऑनलाइन स्कोरकार्ड मिल जाएगा। स्कोरकार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, प्राप्त कुल अंक, रैंक और अन्य प्रासंगिक विवरण शामिल होंगे। मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) पद के लिए चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा से गुजरना पड़ता है। इस भर्ती अभियान का उद्देश्य एमटीएस और हवलदार पदों के लिए 9,583 रिक्तियों को भरना है, जिसमें मल्टी-टास्किंग स्टाफ (गैर-तकनीकी) के लिए 6,144 रिक्तियां और हवलदार के लिए 3,439 रिक्तियां हैं।
रिजल्ट के साथ-साथ मेरिट भी होगी जारी
SSC की ओर से मेरिट लिस्ट भी ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी की जाएगी। वेबसाइट पर रिजल्ट जारी होते ही आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे और इसमें अपना रोल नंबर चेक कर सकेंगे। जिन उम्मीदवारों न रोल नंबर दर्ज होगा वे ही भर्ती के अगले चरण फिजिकल टेस्ट/ डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन (PET/ PST/ DV) में शामिल होने के लिए पात्र माने जाएंगे।