SSC MTS Havaldar Recruitment 2024: कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा निकाली गई मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS Non Technical) भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने का आज आखिरी दिन है। जिन इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है वह आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आज रात 11 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं। एसएससी एमटीएस परीक्षा 2024 अक्टूबर या नवंबर में की जाएगी। इसकी सटीक तारीख भी जल्द जारी होगी।
इतने पदों पर होगी युवाओं की भर्ती
बता दें कि इस भर्ती के तहत कर्मचारी चयन आयोग एमटीएस और हवलदार के 8326 पदों पर युवाओं की नियुक्ति करेगा जिसमें से 4887 पद मल्टी टास्किंग स्टाफ और 3439 पद हवलदार के हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10वीं पास होने चाहिए।
उम्र सीमा कितनी होनी चाहिए?
कैंडिडेट की उम्र सीमा 18 से 25 साल और हवलदार पद के लिए 18 से 27 साल निर्धारित है। आरक्षित वर्ग को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट मिलेगी। नियम के मुताबिक, अधिकतम उम्र सीमा में एससी/एसटी को 5 साल, ओबीसी को 3 साल, अनारक्षित वर्ग के दिव्यांग को 10 साल, ओबीसी कैटेगरी के दिव्यांग को 13 और एससी/एसटी कैटेगरी के दिव्यांग को 15 साल की छूट मिलगी।
एसएससी एमटीएस के लिए कैसे करें आवेदन?
इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर Apply लिंक पर जाकर Multi Tasking (Non-Technical) Staff Examination,2024 लिंक पर क्लिक करें।
अब एक नया पेज खुलेगा वहां रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉग इन करें। अगर आप फर्स्ट टाइम यूजर हैं तो साइन अप करके लॉग इन करें।
अब एप्लीकेशन फॉर्म को कंप्लीट करें और पेमेंट करें।
सबमिट करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।