कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (CBIC और CBN) भर्ती के लिए आवेदन करने की आज (24 जुलाई, 2025) अंतिम तिथि है। जिन इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है वह रात 12 बजे से पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 जून से शुरू हुई थी।
29 जुलाई से खुलेगी करेक्शन विंडो
आयोग इस भर्ती अभियान के जरिए केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) और केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) में हवलदार के 1075 रिक्त पदों को भरेगा। आवेदन प्रक्रिया आज समाप्त हो जाने के बाद रजिस्ट्रेशन करने वाले कैंडिडेट्स के पास 29 जुलाई से 31 जुलाई के बीच करेक्शन विंडो के तहत फॉर्म में बदलाव करने का ऑप्शन होगा। करेक्शन विंडो के बाद उम्मीदवारों को परीक्षा का इंतजार रहेगा।
इस भर्ती के लिए कौन कर सकता है आवेदन?
एसएससी एमटीएस भर्ती 2025 के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं हवलदार पद के लिए उम्र सीमा 18 से 27 साल है।
कैसे होगा कैंडिडेट का चयन
एमटीएस और हवलदार दोनों के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले सीबीटी परीक्षा देनी होगी। उसके बाद एमटीएस पद के लिए डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और फिर आखिर में मेडिकल टेस्ट होगा। वहीं हवलदार पद के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के बाद फिजिकल टेस्ट देना होगा। इसमें पीईटी और पीएसटी टेस्ट होगा। इसके बाद डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होगा।
कैसे करें आवेदन?
एसएससी एमटीएस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर Quick Links सेक्शन में Apply पर क्लिक करें।
इसके बाद Multi Tasking (Non-Technical) Staff Examination,2025 के सामने Apply वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब Register Now पर क्लिक करें।
Continue पर क्लिक करके प्रोसेस को पूरा करें। अब आपको यूजरनेम और पासवर्ड मिल जाएगा।
अब इसकी सहायता से Log in करें और एप्लीकेशन फॉर्म को पूरा करें।
आखिर में आवेदन शुल्क का भुगतान करके आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें। आखिर में फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।
