कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की मल्टी टास्किंग (गैर तकनीकी) और हवलदार भर्ती परीक्षा के लिए एप्लीलेकशन विंडो आज यानि कि 3 अगस्त 2024 को बंद हो जाएगी। जिन इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स ने अब तक आवेदन नहीं किया है वह आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि पहले इस भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट 31 जुलाई थी, जिसे 3 अगस्त तक बढ़ा दी गई थी।
ये तारीख भी बदली गई
आयोग ने इस भर्ती की आवेदन करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाने के साथ ही कटऑफ डेट, उम्र सीमा की पात्रता शर्त की तारीख भी बदल दी थी। अब पात्रता शर्त का पता लगाने की तिथि 1 अगस्त की जगह 3 अगस्त निर्धारित की गई है। आयोग करेक्शन विंडो की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया है। करेक्शन विंडो 16 से 17 अगस्त तक खुली रहेगी।
एसएससी ने बढ़ाई खाली पदों की संख्या
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने एमटीएस भर्ती की ना सिर्फ एप्लीकेशन विंडो की तारीख आगे बढ़ाई थी बल्कि रिक्त पदों की संख्या में भी इजाफा कर दिया था। एसएससी ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (गैर-तकनीकी) रिक्तियों की संख्या 4,887 से बढ़ाकर 6,144 कर दी है। 3,439 हवलदार की वैकेंसी के साथ ही अब कुल रिक्त पदों की संख्या 9,583 हो गई है।
अक्टूबर-नवंबर में होगी परीक्षा, तारीख की घोषणा होना बाकी
बता दें कि एसएससी एमटीएस 2024 परीक्षा का आयोजन इसी साल अक्टूबर-नवंबर में होगा। आयोग की ओर से अभी तक एग्जाम की तारीख की घोषणा नहीं की गई है। एग्जाम डेट भी जल्द ही जारी की जाएगी। एमटीएस भर्ती के लिए 18-25 वर्ष की आयु वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वहीं हवलदार पद के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। रिजर्व श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।