कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन टेक्निकल) परीक्षा, 2016 पेपर I के मार्क्स जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी अपने मार्क्स स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट http://www.ssc.nic.in पर चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको आयोग ने मंगलवार रात को मार्क्स वेबसाइट पर अपलोड किए। MTS (नॉन टेक्निकल) परीक्षा सितंबर-अक्टूबर 2017 में कम्प्यूटर बेस्ड मोड में आयोजित हुई थी। परीक्षा के नतीजे 15 जनवरी 2018 को जारी किए गए थे। चलिए सबसे पहले जानते हैं रिजल्ट चेक करने का तरीका। लॉगइन करें वेबसाइट http://www.ssc.nic.in पर। होम पेज पर “Multi Tasking (Non-Technical) Staff Examination, 2016 (Paper-I)-Uploading of Marks” के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद ‘Click here’ टैब पर क्लिक करें। एक पीडीएफ फाइल खुलेगी। रिजल्ट चेक करने के लिए फाइल में उपलब्ध “https://ssconline.nic.in/marksmts2016” लिंक पर क्लिक करें।

अपना रोल नंबर/ रजिस्ट्रेशन आईडी और रजिस्ट्रेशन पासवर्ड डालें। इसके बाद आप अपने मार्क्स चेक कर सकते हैं। बता दें एसएससी ने 6 अभ्यर्थियों के रिजल्ट और उम्मीदवारी रद्द कर दी है। परीक्षा में अनुचित गतिविधी और अन्य कारणों से ऐसा किया गया। इन रोल नंबर्स की उम्मीदवारी रद्द: 1601008042, 3011057711, 3003115008, 3203136092, 3205127916, 1401034402. इसके अलावा आयोग ने अपनी नोटिफिकेशन में लिखा है कि एनालिसिस से पता चला कि 39 उम्मीदवार परीक्षा में दो बार अपियर हुए। इसलिए उनके रिजल्ट प्रॉसेस नहीं किए गए और उम्मीदवारी रद्द कर दी गई थी। इनके रोल नंबर्स भी लिस्ट में उपलब्ध हैं। MTS (नॉन टेक्निकल) परीक्षा के अभ्यर्थियों के मार्क्स वेबसाइट पर 27-2-2018 से 26-3-2018 तक ही उपलब्ध रहेंगे।

Rajasthan Police Admit Card 2018: राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र जल्द, यूं डाउनलोड करें