कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एमटीएस और हवलदार भर्ती की टियर 1 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर परिणाम चेक कर सकते हैं। आयोग ने पीडीएफ फॉर्मेट में रिजल्ट जारी किया है। बता दें कि इस रिजल्ट का इंतजार बहुत दिन से किया जा रहा था। परीक्षा को दो महीने से अधिक का समय बीत चुका था।

27 हजार से अधिक कैंडिडेट आगे के लिए शॉर्टलिस्ट

बता दें कि इस परीक्षा में जो उम्मीदवार शामिल हुए थे उनमें से 27011 कैंडिडेट अगले राउंड के लिए क्वालिफाई हुए हैं। SSC MTS (मल्टी-टास्किंग स्टाफ) टियर 1 परीक्षा का लिखित परिणाम घोषित होने के बाद एमटीएस के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट इंटरव्यू राउंड से गुजरेंगे जबकि हवलदार के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट फिजिकल टेस्ट से गुजरेंगे। उम्मीदवारों को CBE के सत्र 2 में उनके प्रदर्शन के आधार पर PET/PST के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। जो उम्मीदवार CBE के सत्र-I में उत्तीर्ण नहीं हुए थे, वे सत्र 2 के मूल्यांकन के लिए पात्र नहीं थे।

RRB Group D 2025 Recruitment: रेलवे में ग्रुप डी की निकली भर्ती, 32 हजार से अधिक पद खाली; यहां देखें पूरी जानकारी

कैसे चेक करें रिजल्ट?

एसएससी एमटीएस और हवलदार परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर ही Result सेक्शन पर क्लिक करें।

अब सबसे ऊपर ही Multi Tasking (Non-Technical) Staff, and Havaldar (CBIC & CBN) Examination, 2024 – List of candidates qualified in CBE for appearing in PET/ PST (for the post of Havaldar) लिंक पर क्लिक करें।

अब एक पीडीएफ फाइल खुलेगी उसमें अपना नाम और रोल नंबर सर्च करें। इस फाइल में माता-पिता का नाम भी दिया होगा।

भविष्य के संदर्भ के लिए इस फाइल को डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट भी निकाल लें।

SSC MTS And Havaldar Result Direct Link– https://ssc.gov.in/home/candidate-result

फिजिकल टेस्ट के लिए क्या है पात्रता और योग्यता?

फिजिकल टेस्ट में सफल होने के लिए पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 157 सेमी होनी चाहिए। गढ़वाली, असमिया, गोरखा और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को इसमें 5 सेमी की छूट दी गई है। महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम लंबाई 152 सेमी तय की गई है।

इसके अलावा अभ्यर्थी का सीना 81 सेमी (5 सेमी सीने का फुलाव) होना चाहिए। गढ़वाली, असमिया, गोरखा और अनुसूचित जनजाति की महिला उम्मीदवारों को लंबाई में 2.5 सेमी की छूट दी जाएगी। महिला अभ्यर्थी का न्यूनतम वजन 28 किलो होना आवश्यक है। आरक्षित श्रेणी को 2 kg की छूट दी गई है।