कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से बहुत जल्द मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) और हवलदार भर्ती परीक्षा (पेपर 1) 2024 के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। यह परीक्षा इसी महीने 30 सितंबर से शुरू होगी और 14 नवंबर 2024 तक चलेगी। जिन उम्मीदवारों ने एमटीएस भर्ती 2024 के लिए आवेदन किया है वह एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आयोग की रीजनल वेबसाइट पर विजिट करें।
एप्लीकेशन स्टेटस जरूर कर लें चेक
एसएससी की रीजनल वेबसाइट से एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को अपने क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करना होगा। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है वह एक बार अपने एप्लीकेशन स्टेटस को भी जांच सकते हैं। यह इसलिए क्योंकि किसी कमी की वजह से आपका एप्लीकेशन स्वीकार हुआ है या नहीं।
45 मिनट के दो सेशन में होगी परीक्षा
एसएससी एमटीएस परीक्षा 2024 कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी। एक ही दिन में पेपर के दो सेशन होंगे और उम्मीदवारों को दोनों सेशन देना अनिवार्य होगा। परीक्षा की अवधि 45 मिनट होगी। एक सेशन की अवधि 45 मिनट होगी। परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल चॉइस सवाल पूछे जाएंगे। उम्मीदवारों को नेगेटिव मार्किंग भी फेस करनी होगी।
SSC MTS एडमिट कार्ड जारी होने के बाद कैसे करें डाउनलोड?
एसएससी एमटीएस परीक्षा 2024 एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उसे डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।
वेबसाइट के होम पेज पर ही एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक दिखाई दे जाएगा। उस पर आपको क्लिक करना है।
अगली विंडो में आपको मांगी गई डिटेल दर्ज करनी होगी। इसमें रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर और जन्मतिथि शामिल है। लास्ट में सबमिट करें।
अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर नजर आ जाएगा। उसे डाउनलोड कर लीजिए। साथ ही उसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लीजिए।
