कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जेई परीक्षा 2024 पेपर 2 की सिटी स्लिप जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ssc.gov.in से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि आयोग इस परीक्षा (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट्स) के पेपर 2 को 6 नवंबर 2024 को आयोजित करेगा।

कल जारी होंगे एडमिट कार्ड

आयोग की ओर से इस बारे में आधिकारिक जानकारी दी गई है कि एसएससी जेई परीक्षा 2024 पेपर 2 के लिए एडमिट कार्ड 30 अक्टूबर 2024 को जारी कर दिए जाएंगे। इससे एक दिन पहले आयोग ने एग्जाम सिटी स्लिप जारी की है जिसके जरिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड से एक दिन पहले अपने परीक्षा शहर के बारे में पता चल जाएगा कि उनका सेंटर किस शहर में पड़ेगा।

इन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके डाउनलोड करें सिटी स्लिप

एग्जाम सिटी स्लिप को डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को अपने यूजरनेम और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा। इन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके आपको अकाउंट लॉग इन करना होगा। उसके बाद आपको अपनी एग्जाम सिटी स्लिप मिल जाएगी। बता दें कि एसएससी की यह परीक्षा कुल 1765 रिक्तियों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति सुनिश्चित करेगी। पहले रिक्त पदों की संख्या 968 थी।

कैसे डाउनलोड करें एग्जाम सिटी स्लिप?

एसएससी जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2024 पेपर 2 की एग्जाम सिटी स्लिप को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर Log in या register ऑप्शन पर क्लिक करें।

अब जो पेज खुलेगा वहां पर अपने क्रेडेंशियल और कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद सबमिट करें।

अब सिटी स्लिप आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी। उसे डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।