कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर इंजीनियर (JE) और दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा 2025 की तिथियों की घोषणा कर दी है। आयोग ने पेपर-I की परीक्षा तिथियां जारी की हैं। जो उम्मीदवार इन परीक्षाओं में शामिल होना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in
पर जाकर नोटिस देख सकते हैं।
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल) परीक्षा 2025 (पेपर-I) का आयोजन 3 दिसंबर से 6 दिसंबर 2025 तक किया जाएगा। वहीं, दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) में सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2025 (पेपर-I) 9 दिसंबर से 12 दिसंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी।
एसएससी जेई परीक्षा पैटर्न
जेई पेपर-I परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में होगी। इसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, जो 100 अंकों के होंगे। परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी।
एसएससी एसआई परीक्षा पैटर्न
दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ एसआई परीक्षा में 200 प्रश्न होंगे, जो 200 अंकों के होंगे। इसकी अवधि भी 2 घंटे की होगी। प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग लागू होगी।
परीक्षा तिथियों का नोटिस डाउनलोड करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें
स्टेप 1. एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2. होमपेज पर “SSC Exam Notice for JE, SI” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. एक नया पीडीएफ फाइल खुलेगा, जिसमें परीक्षा की तिथियां दी गई हैं।
स्टेप 4. फाइल डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट रख लें।
अधिक जानकारी और अपडेट्स के लिए उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
