कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी ने जनरल ड्यूटी (जीडी) भर्ती 2025 से जुड़ा एक अहम नोटिस जारी किया है। दरअसल, इस भर्ती के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है उनके लिए करेक्शन विंडो 5 नवंबर से ओपन कर दी जाएगी और कैंडिडेट 7 नवंबर तक अपने एप्लीकेशन फॉर्म में बदलाव कर सकते हैं। फॉर्म में बदलाव करने के लिए उम्मीदवारों को आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करना होगा।
14 अक्टूबर को बंद हुई थी रजिस्ट्रेशन विंडो
बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग की ओर से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) और एसएसएफ (SSF) में कांस्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी), और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में कॉन्स्टेबल के 39481 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 14 अक्टूबर 2024 थी और कैंडिडेट्स को 15 तारीख तक फीस जमा कराने का विकल्प मिला था। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 सितंबर में शुरू हुई थी।
क्या कहा गया है ऑफिशियल नोटिस में?
करेक्शन विंडो को लेकर आयोग की ओर से जो नोटिस जारी हुआ है उसमें लिखा है, “एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन के लिए विंडो 05.11.2024 (00:01 बजे) से 07.11.2024 (23:00 बजे) तक खुली रहेगी। यदि पहले से भरे गए ऑनलाइन आवेदन पत्र में कोई सुधार/परिवर्तन करने की आवश्यकता है, तो उम्मीदवार इसके लिए ‘आवेदन पत्र सुधार के लिए विंडो’ सुविधा का उपयोग कर सकते हैं।’
एप्लीकेशन फॉर्म में कैसे होगा बदलाव?
5 नवंबर को करेक्शन विंडो ओपन होने के बाद कैंडिडेट्स सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर ही Log in वाले ऑप्शन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉग इन करें।
अब आपको फॉर्म में करेक्शन का लिंक मिल जाएगा वहां क्लिक करके जो बदलाव करना है उसे पूरा करें।
आखिर में फीस का भुगतान करके सबमिट कर दें।
एसएससी जीडी भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया तो समाप्त हो गई है। अब करेक्शन विंडो की प्रक्रिया भी समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों को एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड का इंतजार रहेगा। एसएससी जीडी भर्ती 2025 की परीक्षा जनवरी-फरवरी 2025 में आयोजित हो सकती है। एडमिट कार्ड दिसंबर में जारी हो सकते हैं।