कर्मचारी चयन आयोग (SSC) अगले कुछ दिनों में अपनी दो भर्ती प्रक्रिया के रिजल्ट जारी करने वाला है। दरअसल, एसएससी की जीडी कांस्टेबल भर्ती का फाइनल रिजल्ट कभी भी जारी किया जा सकता है। इसके अलावा एमटीएस परीक्षा का भी रिजल्ट जारी होने वाला है। यह दोनों ही रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर अगले कुछ दिनों में जारी कर दिए जाएंगे। हालांकि आयोग ने रिजल्ट जारी करने की कोई आधिकारिक तारीख तो नहीं बताई है, लेकिन माना जा रहा है कि परिणाम इस हफ्ते में आ सकता है।
आयोग की ओर से फाइनल रिजल्ट से जुड़ी एक अधिसूचना ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। साथ ही मेरिट लिस्ट भी जारी होगी। वहीं एमटीएस परीक्षा परिणाम की भी ऑफिशियल अधिसूचना वेबसाइट पर आएगी। एमटीएस परीक्षा 30 सितंबर से 14 नवंबर तक आयोजित हुई थी। 29 नवंबर को इसकी आंसर की रिलीज हुई थी।
वहीं जीडी कांस्टेबल भर्ती के जरिए सेंट्रल आर्म्ड फोर्सेस में उम्मीदवारों का सेलेक्शन होगा। इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 20 फरवरी से 7 मार्च और 30 मार्च 2024 तक विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। एसएससी जीडी रिजल्ट 11 जुलाई 2024 को जारी किया गया था। लिखित परीक्षा पास करने वाले सभी उम्मीदवार सितंबर में पीएसटी/पीईटी राउंड के लिए उपस्थित हुए थे। जो अब फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होने का इंतजार कर रहे है।
एसएससी एमटीएस भर्ती 2024 में एमटीएस की 4887 पोस्ट के लिए वैकेंसी निकली थी जबकि CBIC में हवलदार की 3439 पोस्ट के लिए वैकेंसी निकली थी।
एसएससी की एमटीएस और हवलदार परीक्षा 30 सितंबर, 1, 7, 8, 9, 14, 15, 16, 17, 18, 21, 22, 23, 28, 29, 30 अक्टूबर और 11, 13, 14 नवंबर, 2024 को आयोजित की गई थी।
SSC MTS परीक्षा 2024 का रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा। पिछले कुछ सालों का रुझान देखें तो पता चलता है कि एमटीएस परीक्षा के आखिरी पेपर के एक महीने के भीतर रिजल्ट जारी कर दिया जाता है। ऐसे में 14 दिसंबर से पहले-पहले एमटीएस एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
एसएससी जीडी कांस्टेबल का फाइनल रिजल्ट कभी भी जारी किया जा सकता है। इस भर्ती की लिखित परीक्षा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की गई थी, जिससे यह परीक्षा पूरे भारत में बड़ी संख्या में उम्मीदवारों के लिए सुलभ हो गई। यह परीक्षा इन भाषाओं में आयोजित हुई थी।हिंदी
अंग्रेजी
बंगाली
तेलुगु
तमिल
मराठी
गुजराती
उर्दू
पंजाबी
मलयालम
कन्नड़
ओडिया
असमिया
एसएससी की एमटीएस परीक्षा 30 सितंबर से 14 नवंबर तक आयोजित हुई थी। 29 नवंबर को इसकी आंसर की रिलीज हुई थी। अब इस परीक्षा का रिजल्ट जल्द जारी होने की उम्मीद है।