SSC GD Constable Result 2024 Date and Time, Kab Aayega: इसी साल फरवरी-मार्च में हुई एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम अभी तक जारी नहीं हुआ है। एग्जाम को 3 महीने से अधिक हो चुके हैं, लेकिन स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतजार अभी तक है। बीच में लोकसभा चुनाव के चलते रिजल्ट में देरी हुई थी, लेकिन चुनावी रिजल्ट के करीब 15 दिन बाद तक भी परिणाम नहीं आया है। इस बीच रिजल्ट को लेकर एक बड़ी जानकारी यही है कि इसी हफ्ते एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती का परिणाम जारी हो सकता है।
यहां चेक करें रिजल्ट
जिन स्टूडेंट्स ने इस साल एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह परिणाम जारी होने के बाद आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को अपने क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करना होगा। इस परीक्षा को पास करने वाले कैंडिडेट्स फिजिकल और मेडिकल टेस्ट के लिए एलिजिबल होंगे।
26 हजार से अधिक पदों के लिए निकली थी भर्ती
बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने विभिन्न अर्धसैनिक बलों (BSF, CISF, CRPF, SSB, ITBP, AR, SSF) में कॉन्स्टेबल रैंक के 26 हजार से अधिक पदों के लिए यह भर्ती निकाली थी। इस भर्ती की निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत पहले चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन 20 फरवरी से 7 मार्च 2024 के मध्य विभिन्न घोषित तारीखों पर किया था। इस परीक्षा के लिए देश भर से 46 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
अगले राउंड में क्या होगा?
एसएससी की ओर से रिजल्ट जारी करने के बाद जो कैंडिडेट्स इस एग्जाम को पास कर लेंगे उन्हें आयोग की ओर से अगले राउंड यानि कि PET/PST के शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। जो भी कैंडिडेट्स इस राउंड के लिए योग्य होंगे उनके रोल नंबर आयोग की वेबसाइट पर जारी होंगे।