SSC GD Constable Result 2024 Released: कर्मचारी चयन आयोग यानि कि एसएससी ने जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 का परिणाम 10 जुलाई 2024 (गुरुवार) को जारी कर दिया। इस एग्जाम में शामिल हुए कैंडिडेट्स आयोग की वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। इस वेबसाइट पर रिजल्ट का लिंक 10 जुलाई से लेकर 24 जुलाई तक एक्टिव रहेगा।

इतने उम्मीदवार देंगे फिजिकल टेस्ट

एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 20 फरवरी से 7 मार्च तक आयोजित हुई थी। इस कंप्यूटर आधारित परीक्षा को कुल 3,08,076 पुरुष उम्मीदवार और 38,328 महिला उम्मीदवारों ने पास कर लिया है। यह सभी अब अगले चरण के लिए योग्य हो गए हैं। इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार अब शारीरिक मानक परीक्षण (PST) / शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) के लिए उपस्थित होंगे।

फिजिकल टेस्ट के लिए जारी होंगे कॉल लेटर

जिन उम्मीदवारों को CAPF द्वारा आयोजित होने वाले PST/PET टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है उन्हें नियत समय में नोडल CAPF (CRPF) से कॉल लेटर (एडमिट कार्ड) प्राप्त होगा। इससे जुड़ी अधिक जानकारी उम्मीदवारों को सीआरपीएफ की वेबसाइट rect.crpf.gov.in पर जारी की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह वेबसाइट को नियमित रूप से चेक करते रहें।

ऐसे चेक करें एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट 2024

एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवार इन स्टेप्स को फॉलो करें।

सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।

उसके बाद होम पेज पर Notice Board सेक्शन में उपलब्ध रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।

उस लिंक पर क्लिक करते ही एक पीडीएफ फाइल खुलेगी। इसमें शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट्स की डिटेल्स होगी।

इस फाइल को आप डाउनलोड करें और अपनी जानकारी खोजें।