SSC GD KA Result Kab Aayega, SSC GD Constable Result 2025: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) जल्द ही एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी करने वाला है। जिन कैंडिडेट्स ने यह परीक्षा दी थी वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें कि आयोग ने यह परीक्षा 4 से 25 फरवरी 2025 के बीच आयोजित की थी। परिणाम की घोषणा अप्रैल में ही की जाएगी।

39 हजार से अधिक रिक्त पदों के लिए आयोजित हुई परीक्षा

बता दें कि एसएससी की इस भर्ती का लक्ष्य केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में SSF, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), असम राइफल्स और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में कांस्टेबल जीडी के पद के लिए कुल 39,481 रिक्तियों को भरना है। आयोग की इस परीक्षा में जो उम्मीदवार उपस्थित हुए ते वह रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को अगले राउंड के लिए उपस्थित होना होगा। लिखित परीक्षा के बाद उम्मीदवारों के लिए अगले दो राउंड और बचे हैं।

Assam HSLC Result 2025: टल गया असम बोर्ड 10वीं क्लास का रिजल्ट, जानें क्या है वजह

कब जारी होगा एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट 2025 की घोषणा अप्रैल में कभी भी की जा सकती है। हालांकि आयोग ने अभी तारीख को लेकर कोई ऐलान नहीं किया है। माना जा रहा है कि रिजल्ट अप्रैल के मध्य में जारी होने की संभावना है। रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार अगले राउंड में जाएंगे जो कि फिजिकल टेस्ट होगा।

रिजल्ट जारी होने के बाद कहां और कैसे करें चेक?

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी किए जाने के बाद कैंडिडेट नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके परिणाम तक पहुंच सकते हैं।

उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर ही Result सेक्शन में जाएं।

अब GD Constable सेक्शन में जाएं।

अब अगले स्टेप में रिजल्ट से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।

अब एक नई पीडीएफ फाइल ओपन होगी जिसमें PET/PST टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट्स का नाम होगा। इस फाइल में अपना नाम और रोल नंबर खोजें।

भविष्य के संदर्भ के लिए इस पीडीएफ फाइल का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।