कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 का रिजल्ट जल्द जारी होने वाला है। 4 फरवरी से लेकर 25 फरवरी 2025 तक आयोजित हुई इस परीक्षा में जो भी उम्मीदवार शामिल हुए थे वह परिणाम जारी होने के बाद आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार जाएंगे अगले चरण में
बता दें कि जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी है वह केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) में SSF, असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के सिपाही पद के लिए सेलेक्ट होंगे। इस लिखित परीक्षा को पास करने के बाद उम्मीदवारों को आगे के चरण की परीक्षा देनी होगी। अगला चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) और मेडिकल टेस्ट आयोजित होगा।
रिजल्ट जारी होने के कहां और कैसे करें चेक?
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर ही Result सेक्शन में जाएं और वहां ‘कॉन्स्टेबल-जीडी’ टैब पर क्लिक करें।
अब अगले चरण में “सीएपीएफ, एनआईए, एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी) और असम राइफल्स परीक्षा, 2025 में राइफलमैन (जीडी): पीईटी/पीएसटी के लिए योग्य उम्मीदवारों की सूची” शीर्षक वाले लिंक को ओपन करें।
अब एक पीडीएफ फाइल ओपन होगी। लिखित परीक्षा में जो उम्मीदवार आगे के राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट होंगे उन्हें इस फाइल में अपना नाम ढूंढना होगा। भविष्य के संदर्भ को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवार इस फाइल को डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट निकाल लें।
आगे के चरण के जारी होंगे एडमिट कार्ड
PET और PST सहित अगले चरणों में जाने वाले उम्मीदवार ध्यान रखें कि उन्हें इसके लिए एडमिट कार्ड भी जारी किए जाएंगे। आयोग अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी करेगा। इसके अलावा आयोग इन परीक्षणों के लिए शेड्यूल और स्थानों का विवरण भी जारी करेगा।उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपडेट के लिए नियमित रूप से पोर्टल देखें।
