SC GD Constable Result 2024: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के द्वारा इसी साल फरवरी में आयोजित की गई जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 में बैठने वाले कैंडिडेट्स बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। बात करें परिणाम की तो इसका रिजल्ट 15 मई तक आने की संभावना है। हालांकि अभी रिजल्ट की घोषणा से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी आयोग की ओर से साझा तो नहीं की गई है लेकिन रिपोर्ट्स में यही दावा किया जा रहा है कि इस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 15 मई तक आ जाएगा।
SC GD Constable Result 2024:
यहां चेक कर सकते हैं रिजल्ट
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 का परिणाम एकबार जारी होने के बाद पेपर देने वाले कैंडिडेट्स एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर कैंडिडेट्स अपनी जानकारी दर्ज करने के बाद अपना स्कोरकार्ड देख पाएंगे और उसे वहां से डाउनलोड भी कर सकेंगे। बता दें कि जीडी कांस्टेबल रिजल्ट के साथ ही कट ऑफ मार्क्स भी जारी किए जाएंगे।
पास होने के लिए कितने मार्क्स जरूरी
एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2024 में स्टूडेंट्स को पास होने के लिए श्रेणी वाइस मार्क्स चाहिए होंगे। जनरल कैटेगिरी के अभ्यार्थियों को कम से कम 30 प्रतिशत मार्क्स चाहिए होंगे। वहीं, ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 25 प्रतिशत और अन्य अभ्यर्थियों को 20 प्रतिशत अंक हासिल करना अनिवार्य है। बता दें कि इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को फिर फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट में शामिल होना होगा। आयोज द्वारा पीईटी/पीएसटी की तारीख तय समय पर जारी कर दी जाएगी।