SSC GD Constable Result 2024 Date and Time, Kab Aayega: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन यानि कि एसएससी के द्वारा जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम जल्द ही जारी किया जाएगा। एसएससी ने कांस्टेबल जीडी भर्ती परीक्षा का आयोजन 20 फरवरी से 7 मार्च 2024 तक किया था और तब से परिणाम का इंतजार किया जा रहा है। कुछ एग्जाम सेंटर्स पर तकनीसी समस्या के चलते 30 मार्च को फिर से परीक्षा आयोजित कराई गई थी। परीक्षा संपन्न हो जाने के बाद अब आयोग की ओर से परिणाम जल्द ही जारी किए जाएंगे।

कटऑफ भी जारी करेगा आयोग

एसएससी की ओर से रिजल्ट के साथ-साथ कटऑफ भी जारी की जाएगी। एसएससी जीडी कटऑफ कई फैक्टर को ध्यान में रखकर निर्धारित की जाती है और इसमें पिछली भर्ती की कटऑफ का भी थोड़ा बहुत रोल होता है। इसके अलावा भर्ती परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार, उपलब्ध रिक्तियां और परीक्षा का कठिनाई स्तर शामिल है। इन सभी को मिलाकर आयोग कटऑफ जारी करता है।

वेबसाइट पर जारी होगी कटऑफ

एसएससी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर उन उम्मीदवारों के लिए एसएससी जीडी कट ऑफ 2024 जारी करेगा जो इस साल एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा में उपस्थित हुए थे। इस परीक्षा के तहत उम्मीदवारों को पीईटी (शारीरिक दक्षता परीक्षण) और पीएसटी (शारीरिक मानक परीक्षण) जैसे परीक्षा चरणों से गुजरना पड़ता है। आयोग की ओर से श्रेणी वाइस कटऑफ जारी की जाएगी।

एक नजर संभावित कटऑफ पर

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2024 की संभावित कटऑफ की बात करें तो जनरल कैटेगिरी के लिए यह 138-148 तक रहने की संभावना है। वहीं ओबीसी के लिए 135-145 तक रहने की संभावना है। वहीं एक्स सर्विसमेन कैटेगिरी वाले उम्मीदवारों के लिए 69-79 और EWS श्रेणी के लिए 133-143 कटऑफ मार्क्स रहने की संभावना है। एससी उम्मीदवारों को लिए 127-137 और एसटी उम्मीदवारों के लिए 117-127 कटऑफ मार्क्स रहने की संभावना है।