एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2024 के तहत 4 से 25 फरवरी 2025 के बीच आयोजित हुई परीक्षा में उपस्थित रहने वाले उम्मीदवार इन दिनों प्रोविजनल आंसर की का इंतजार कर रहे हैं। यह इंतजार जल्द ही खत्म होगा। आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर आंसर की जल्द ही जारी की जाएगी। आंसर की के साथ-साथ उम्मीदवारों के लिए रिस्पॉन्स शीट भी जारी की जाएगी। यह दोनों जारी होने के बाद उम्मीदवार वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर पाएंगे।

आंसर की पर आपत्ति भी दर्ज करा सकेंगे कैंडिडेट

एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी होने के बाद अभ्यर्थी अपने सही उत्तरों का मिलान कर पाएंगे। ऐसे में अगर किसी कैंडिडेट को आंसर की में उत्तर गलत नजर आते हैं या वह आंसर की से संतुष्ट नहीं हैं तो वह तय कार्यक्रम के अनुसार ऑब्जेक्शन भी दर्ज करा पाएंगे। आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 100 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। फीस ऑनलाइन माध्यमों से जमा की जा सकेगी।

SBI PO Admit Card 2025: एसबीआई पीओ एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी, यहां चेक करें लेटेस्ट अपडेट और डाउनलोड करने का तरीका

कब जारी होगी आंसर की?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की आंसर की मार्च के पहले हफ्ते में कभी भी जारी की जा सकती है। तभी आंसर-की का लिंक भी एक्टिव होगा। हालांकि एसएससी की तरफ से इसपर अभी किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

आंसर की जारी होने के बाद कैसे करें डाउनलोड?

एसएससी जीडी परीक्षा 2024 की प्रोविजनल आंसर की जारी हो जाने के बाद उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

कैंडिडेट्स सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर Notice Board सेक्शन में आंसर की से जुड़ा लिंक मिल जाएगा उस पर क्लिक करें।

अब एक नई टैब में आंसर की ओपन हो जाएगी। उस फाइल को डाउनलोड कर लें।

इसी तरह स्क्रीन पर रिस्पॉन्स शीट का भी लिंक नजर आएगा।

आंसर की ओपन होने के बाद उसमें ऑब्जेक्शन दर्ज कराने का पूरा प्रोसेस दिया होगा।