SSC GD Constable Recruitment 2018: कर्मचारी चयन आयोग ने जीडी कॉस्टेबल के 54 हजार 953 पदों पर भर्ती के आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती में सफल होने वाले उम्मीदवारों की नियुक्ति सीआरपीएफ, एनआईए, सीआईएसएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी आदि में की जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज रविवार (30 सितंबर) तक है। आवेदक जो कर्मचारी चयन आयोग या एसएससी द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षा के लिए उपस्थित होने की योजना बना रहे हैं, उनके आॅनलाइन आवेदन आज शाम 5 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे। आयोग ने कहा कि रजिस्ट्रेशन की तिथि जो 17 अगस्त से शुरू हुई है, को 30 सितंबर से आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। इससे पहले रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 17 सितंबर थी, जिसे बढ़ाकर 30 सितंबर किया गया था। हालांकि, अभ्यर्थी ऑनलाइन पेमेंट 3 अक्टूबर 2018 तक कर सकेंगे।

आयोग का कहना है, ” ऑनलाइन आवेदन की तिथि को 30 सितंबर (शाम 5 बजे) से आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। हालांकि, यदि अभ्यर्थी ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से अावेदन शुल्क 3 अक्टूबर 2018 की शाम पांच बजे तक मजा कर सकते हैं। ऑफलाइन चालान के लिए उन्हें भारतीय स्टेट बैंक के किसी शाखा में जाना होगा।” बता दें कि एसएससी जीडी काॅस्टेबल के लिए रजिस्ट्रेशन एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर हो रहा है।

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 10वीं पास होना अनिवार्य है। उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए। उनकी आयु की गणना 1 अगस्त 2018 के आधार पर की जाएगी। नियुक्ति से पहले उम्मीदवारों को तीन चरण से होकर गुजरना पड़ेगा। पहले लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा में सफल होने पर उन्हें शारीरिक परीक्षा के लिए बुलाया जाएग।

शारीरिक परीक्षा में सफल होने के बाद उनका मेडिकल टेस्ट होगा। इन तीनों चरणों में जो अभ्यर्थी योग्य पाए जाएंगे, उनकी नियुक्ति की जाएगी। इससे संबंधित अधिक जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है।