SSC GD PST/PET Admit Card 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जीडी फिजिकल टेस्ट PST और PET का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। आयोग की ओर से हाल ही में इसका शेड्यूल जारी किया गया था। जीडी फिजिकल टेस्ट 1 अक्टूबर से 9 नवंबर तक होंगे। जीडी की लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट के लिए पात्र हैं। कैंडिडेट्स सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की आधिकारिक वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

एसएससी जीडी कांस्टेबल की कैसे करें तैयारी? जानें क्या आएंगी चुनौतियां

अर्द्धसैनिक बलों में होगी उम्मीदवारों की तैनाती

बता दें कि 1 अक्टूबर से 9 नवंबर तक फिजिकल टेस्ट के साथ-साथ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट भी आयोजित किया जाएगा। यह परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवार विभिन्न अर्धसैनिक बलों जैसे BSF, CISF, CRPF, SSB, ITBP, AR और SSF में जनरल ड्यूटी कांस्टेबल पद के लिए नियुक्त होंगे। एसएससी ने कांस्टेबल पदों की 46617 रिक्तियों के लिए यह भर्ती निकाली थी।

उम्मीदवारों की फिटनेस का होगा परीक्षण

बता दें कि फिजिकल टेस्ट उम्मीदवारों की फिटनेस का आकलन करने के लिए शारीरिक परीक्षण आयोजित करेगा। सभी शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को आगे बढ़ने के लिए PST और PET चरण में भाग लेना चाहिए। SSC GD शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) परीक्षा पुरुष और महिला उम्मीदवारों की शारीरिक योग्यता का परीक्षण करने के लिए आयोजित की जाती है।

SSC GD Physical Admit card
एसएससी जीडी कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट का डाउनलोड लिंक खुलने का बाद ऐसा दिखेगा।

कैसे डाउनलोड करें एसएससी जीडी फिजिकल टेस्ट एडमिट कार्ड?

एसएससी जीडी फिजिकल टेस्ट का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले BSF, CISF, CRPF, SSB, ITBP में से किसी की भी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। जैसे हम यहां crpf की ऑफिशियल वेबसाइट rect.crpf.gov.in का उदाहरण दे रहे हैं।

वेबसाइट के होम पेज पर ही Link E Admit for PST/PET लिंक पर क्लिक करें।

अब एक नया पेज खुलेगा वहां रजिस्ट्रेशन आईडी, जन्मतिथि को दर्ज कर Search बटन पर क्लिक करें। या फिर रोल नंबर और जन्मतिथि भी वहां डाल सकते हैं।

अब एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।