कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जीडी फिजिकल टेस्ट रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है। 20 अगस्त से लेकर 15 सितंबर 2025 तक आयोजित इस शारीरिक परीक्षा में जो उम्मीदवार उपस्थित हुए थे वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। आयोग ने पीडीएफ फॉर्मेट में रिजल्ट जारी किया है। इस पीडीएफ फाइल में उन उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर शामिल हैं जो अगले राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए हैं। चयनित उम्मीदवार अब मेडिकल टेस्ट के लिए उपस्थित होंगे।
कितने उम्मीदवारों ने दी थी यह परीक्षा
बता दें कि इस फिजिकल टेस्ट के लिए कुल 3,94,121 उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट हुए थे जिसमें से 2,59,359 उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी। अब 1.26 लाख उम्मीदवारों ने यह परीक्षा पास कर ली है। इसके अतिरिक्त, कुछ उम्मीदवारों के परिणाम अस्थायी रूप से रोक दिए गए हैं, और 45 महिला उम्मीदवारों को अस्थायी रूप से अयोग्य घोषित किया गया है।
कैसे चेक करें परिणाम?
जीडी कांस्टेबल पीईटी और पीएसटी टेस्ट में शामिल होने वाले उम्मीदवार परिणाम चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर Quick Links सेक्शन में Result वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब Constable (GD) in Central Armed Police Forces (CAPFs) and SSF, Rifleman (GD) in Assam Rifles, and Sepoy in Narcotics Control Bureau Examination, 2025 – LIST OF FEMALE CANDIDATES QUALIFIED FOR DME/DV (List-I) लिंक पर क्लिक करें।
नई विंडो में पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी। इसमें अपना नाम और रोल नंबर सर्च करें।
भविष्य के संदर्भ के लिए इस फाइल का प्रिंट आउट निकाल लें।
उम्मीदवारों का चयन इन फोर्सेस के लिए किया जाएगा
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ)
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ)
सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी)
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी)
असम राइफल्स (एआर)
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी)
सचिवालय सुरक्षा बल (एसएसएफ)