स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने अगले 3-4 महीने के अंदर होने वाली महत्वपूर्ण परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी है। आयोग ने 18 नवंबर 2024 (सोमवार) को एक नोटिस जारी कर सभी एग्जाम की तारीख और समय की जानकारी परीक्षार्थियों को दे दी। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, जीडी कांस्टेबल 2025 परीक्षा 4 फरवरी से शुरू होगी और 25 फरवरी तक चलेगी।

इन तारीखों में होगा एग्जाम

एसएससी जीडी 2025 परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में होगी। इस दौरान यह पेपर 4, 13, 17,21, 24 और 25 फरवरी को आयोजित होगा। बता दें कि इस एग्जाम के जरिए आयोग केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs), SSF में कांस्टेबल (GD), असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही की भर्ती के लिए आयोजित की जाएगी।

Class 10th CBSE Board Exam Date Sheet: कब जारी होगी सीबीएसई बोर्ड एग्जाम डेटशीट? इस तारीख से शुरू होंगी परीक्षा

करीब 40 हजार वैकेंसी के लिए होगी परीक्षा

एसएससी जीडी परीक्षा 2025 की तारीख घोषित होने के बाद उम्मीदवारों को उम्मीद है कि जल्द ही एप्लीकेशन स्टेटस भी जारी किया जाएगा। बता दें कि आयोग अलग-अलग विभागों में 39,481 रिक्तियों को भरने के लिए यह परीक्षा आयोजित करेगा। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 सितंबर 2024 से 15 अक्टूबर 2024 तक चली थी।

अन्य परीक्षाओं की भी तारीख हुई जारी

जीडी कांस्टेबल के अलावा कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) 2024 टियर- II परीक्षा और ग्रेड ‘सी’ स्टेनोग्राफर स्किल परीक्षा की तारीख भी जारी की है। सीजीएल 2024 टियर 2 एग्जाम 18 से 20 जनवरी 2025 के बीच आयोजित होगा। इस एग्जाम के लिए वहीं कैंडिडेट पात्र हैं जिन्होंने टियर 1 परीक्षा पास की है। वहीं ग्रेड ‘सी’ स्टेनोग्राफर स्किल परीक्षा 6 दिसंबर 2024 को आयोजित होगी।