कर्मचारी चयन आयोग ने जीडी भर्ती 2025 की परीक्षा से जुड़ी एक अहम जानकारी शनिवार को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी की है। दरअसल, आयोग ने बताया है कि जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2025 की एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड कब जारी होंगे। आयोग के ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक, सीटी स्लिप परीक्षा से 10 दिन पहले और एडमिट कार्ड 4 दिन पहले जारी किए जाएंगे। साथ ही 26 जनवरी 2025 को इस भर्ती का पूरा परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा।
4 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा
बता दें कि SSC GD कांस्टेबल भर्ती के जरिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs), SSF में कांस्टेबल (GD), असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही की भर्ती की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया का पहला चरण लिखित परीक्षा है जिसका पूरा शेड्यूल 26 जनवरी को जारी कर दिया जाएगा। इस परीक्षा की शुरुआत 4 फरवरी से होगी। ऐसे में माना जा रहा है कि पहले दिन की परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जनवरी के आखिरी हफ्ते में और एडमिट कार्ड 1 फरवरी को जारी किए जाएंगे।
इन तारीखों में होगी परीक्षा
जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन किया है वह सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करके उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की सहायता से उसे डाउनलोड करना होगा। इतना ही नहीं पूरा परीक्षा कार्यक्रम भी उसी वेबसाइट पर ही मिलेगा। जीडी परीक्षा 4,5, 6, 7, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 21 और 25 फरवरी को देश भर के विभिन्न शहरों में आयोजित होगी।
बता दें कि इस भर्ती के जरिए कुल 39481 पदों पर उम्मीदवारों का चयन होगा जिसमें पुरुष उम्मीदवारों के लिए 35612 और महिलाओं के लिए 3869 पद रिक्त हैं।
एडमिट कार्ड और सिटी स्लिप डाउनलोड करने का तरीका
बता दें कि सिटी स्लिप पहले जारी होगी तो ऐसे में उसे डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करें।
उसके बाद स्क्रीन पर सिटी स्लिप का लिंक मिल जाएगा उस पर क्लिक करें।
अब log in पोर्टल पर अपने क्रेडेंशियल दर्ज कर सबमिट करें।
अकाउंट लॉग इन होने के साथ ही सिटी स्लिप स्क्रीन पर नजर आ जाएगी। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
इसी तरह एडमिट कार्ड जारी होने के बाद भी यह स्टेप्स फॉलो करें।
वेबसाइट के होम पेज पर admit card का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।
अब आगे जो पेज खुलेगा वहां अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें और फिर एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।
इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट भी जरूर निकलवा लें।