स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की कांस्टेबल (GD) परीक्षा 4 फरवरी 2025 से शुरू हो रही है, लेकिन अभी तक (खबर लिखे जाने तक) आयोग ने इस परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी नहीं किए हैं। 25 जनवरी को जारी एक अधिसूचना में आयोग ने यह बताया था कि जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के हर पेपर से करीब 4 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। ऐसे में 4 तारीख को होने वाले पेपर का प्रवेश पत्र 1 फरवरी को जारी हो जाना था, लेकिन 2 तारीख को भी खबर लिखे जाने तक एडमिट कार्ड जारी नहीं हुए।
आज जारी हो जाएगा एडमिट कार्ड
माना जा रहा है कि आयोग पहली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज जारी कर देगा। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन किया था वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा।
REET 2025: फरवरी में इस तारीख को आयोजित होगी रीट परीक्षा, जानें एडमिट कार्ड को लेकर क्या है अपडेट
इन तारीखों में होगी परीक्षा
एसएससी जीडी कांस्टेबल की परीक्षा 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 21 और 25 फरवरी, 2025 को निर्धारित हैं। अभी वेबसाइट के एडमिट कार्ड सेक्शन में सिर्फ दो लिंक ही नजर आ रहे हैं जिसमें से एक स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ परीक्षा, 2024 का ई-एडमिट कार्ड और दूसरा संयुक्त हिंदी अनुवादक परीक्षा, 2024 का ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का विकल्प अभी नजर आ रहा है। जीडी परीक्षा का प्रवेश पत्र भी आज जारी हो जाएगा।
एडमिट कार्ड जारी होने के बाद कैसे करें डाउनलोड?
प्रवेश पत्र जारी होने के बाद उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर ही एडमिट कार्ड सेक्शन में जाएं और वहां जीडी परीक्षा एडमिट कार्ड (जारी होने के बाद) से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
अब Log in का ऑप्शन नजर आएगा उस पर क्लिक करें और अपने क्रेडेंशियल (यूजरनेम और पासवर्ड) दर्ज करें।
Log in होने के बाद प्रवेश पत्र स्क्रीन पर नजर आ जाएगा। अब इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।