कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी जीडी मेडिकल टेस्ट 2025, यानी विस्तृत मेडिकल परीक्षा (DME) और दस्तावेज़ सत्यापन (DV) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। अब पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rect.crpf.gov.in पर पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें अपनी पंजीकरण आईडी और जन्मतिथि का उपयोग करना होगा।
मेडिकल परीक्षा (DME/RME) कब और कहां होगी?
एसएससी जीडी 2025 की मेडिकल परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) की प्रक्रिया 12 नवंबर 2025 से 9 दिसंबर 2025 तक चलेगी, जिसे 59 केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा।
किन संस्थानों में कितनी होगी भर्तियां ?
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), CAPF भर्ती के लिए नोडल एजेंसी, BSF, CISF, CRPF, SSB, ITBP, AR, SSF और NCB में 53,690 रिक्तियों को भरने के लिए 12 नवंबर से 4 दिसंबर, 2025 तक SSC GD 2025 मेडिकल परीक्षा आयोजित कर रही है।
कितने उम्मीदवारों को किया गया एसएससी जीडी के लिए शॉर्टलिस्ट
एसएससी ने पीईटी/पीएसटी क्वालीफाई करने वाले 1,26,736 में से मेरिट के आधार पर कुल 95,264 (86,085 पुरुष; 9,179 महिलाएं) को डीएमई/डीवी के लिए अनंतिम रूप से चयनित किया है।
एसएससी जीडी मेडिकल परीक्षा के आवश्यक दस्तावेज
मैट्रिकुलेशन/माध्यमिक परीक्षा प्रमाणपत्र
निवास प्रमाणपत्र/स्थायी निवासी प्रमाणपत्र (पीआरसी)
वैध एनसीसी प्रमाणपत्र
सेवारत रक्षा कर्मियों से प्रमाणपत्र
पूर्व सैनिक उम्मीदवारों से वचनपत्र
जाति प्रमाणपत्र
ऊँचाई/छाती में छूट चाहने वाले उम्मीदवारों से प्रमाणपत्र
दंगा पीड़ितों के आश्रित आवेदकों के लिए जिला कलेक्टर/जिला मजिस्ट्रेट से प्रमाणपत्र
पश्चिमी पाकिस्तानी शरणार्थी द्वारा जन्म/पहचान प्रमाणपत्र
उम्मीदवारों के लिए जरूरी निर्देश
SSC GD Constable 2025 भर्ती प्रक्रिया अब अपने आखिरी चरण में है। मेडिकल परीक्षा के बाद उम्मीदवारों के लिए ट्रेनिंग की शुरुआत नए साल में होगी। जो उम्मीदवार मेहनत और अनुशासन से तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह सुनहरा मौका है।
