कर्मचारी चयन आयोग ने जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 के फाइनल मार्क्स जारी कर दिए हैं। इस भर्ती के फिजिकल टेस्ट और आखिर में डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन का हिस्सा बने कैंडिडेट फाइनल मार्क्स के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करें। बता दें कि आयोग ने 13 दिसंबर 2024 को इसका फाइनल रिजल्ट जारी किया था।
कुल कितने उम्मीदवार हुए हैं शॉर्टलिस्ट?
बता दें कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs), SSF में कांस्टेबल (GD) और असम राइफल्स परीक्षा, 2024 में राइफलमैन (GD) के पदों के लिए कुल 44,266 उम्मीदवारों का सफलतापूर्वक चयन किया गया है। इसमें 4,891 महिला उम्मीदवार और 39,375 पुरुष उम्मीदवार शामिल हैं।
वेबसाइट के नोटिस में क्या कहा गया है?
फाइनल मार्क्स जारी करते हुए आयोग ने एक आधिकारिक नोटिस वेबसाइट पर जारी किया है जिसमें कहा गया है, “केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी) और असम राइफल्स परीक्षा 2024 में राइफलमैन (जीडी) का अंतिम परिणाम आयोग द्वारा 13.12.2024 को घोषित किया गया था। अब आयोग ने उन सभी उम्मीदवारों के अंतिम अंक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं।”
13 मार्च तक उपलब्ध रहेगा स्कोरकार्ड
एसएससी जीडी भर्ती 2024 के फाइनल मार्क्स वेबसाइट पर 13 मार्च 2025 तक उपलब्ध रहेंगे। उम्मीदवार उसके बाद स्कोरकार्ड डाउनलोड नहीं कर पाएंगे। इसलिए जो उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल हुए हैं वह अपने स्कोरकार्ड का प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।
How to Download SSC GD Final Marks 2024
एसएससी जीडी फाइनल मार्क्स 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर दिए Final Marks वाले लिंक पर क्लिक करें।
अब फाइनल मार्क्स की पीडीएफ फाइल खुलेगी उसमें ssc.nic.in एक वेबसाइट दी होगी उस पर क्लिक करें।
अब नई टैब में वेबसाइट खुलेगी वहां यूजरनेम और पासवर्ड से लॉग इन करें।
लॉग इन होने के बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।