कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने मंगलवार को जीडी कांस्टेबल आंसर की 2025 जारी कर दी। जीडी कांस्टेबल परीक्षा में उपस्थित रहे उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक ssc.gov.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही उस आंसर की के जरिए उम्मीदवार अपना संभावित रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा जिन उम्मीदवारों को अपने प्रश्न के उत्तर पर संदेह है तो आंसर की के आधार पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। ऑब्जेक्शन विंडो 9 मार्च तक खुली रहेगी। करानी है तो वह 9 मार्च तक आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं।

कब हुई थी परीक्षा?

एसएससी जीडी कांस्टेबल आंसर-की 2025 डाउनलोड लिंक एक्टिव हो गया है जिसमें अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर या पासवर्ड की जानकारी भरने के बाद चेक कर सकते हैं। बता दें कि एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 4 से 25 फरवरी 2025 के बीच आयोजित हुई थी। यह परीक्षा कुल 39481 रिक्त पदों के लिए आयोजित हुई थी।

Assam Police Driver Result 2025: असम पुलिस ड्राइवर परीक्षा का रिजल्ट जारी, पास कैंडिडेट देंगे फिजिकल टेस्ट

कैसे डाउनलोड करें आंसर की?

बता दें कि उम्मीदवार आंसर की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर ही Notice Board सेक्शन में सबसे ऊपर आंसर की का लिंक नजर आएगा उस पर क्लिक करें।

अब एक नई विंडो में आंसर की पीडीएफ फॉर्मेट में ओपन हो जाएगी। इसमें सभी प्रश्नों के उत्तर मिल जाएंगे अब अपने संभावित रिजल्ट का अनुमान लगाएं।

भविष्य के संदर्भ को ध्यान में रखते हुए आंसर की का प्रिंट आउट भी निकाल लें।

100 रुपए लगेगा शुल्क

आंसर की के आधार पर उम्मीदवार 4 मार्च शाम 6 बजे से लेकर 9 मार्च शाम 6 बजे तक ही आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपए का प्रोसेसिंग शुल्क अदा करना होगा। उम्मीदवारों द्वारा दर्ज कराई गई आपत्तियों पर एक्सपर्ट की टीम समीक्षा करेगी। अगर आपत्ति सही पाई जाती है तो आंसर की को संशोधित किया जाएगा। एसएससी जीडी कांस्टेबल के रिजल्ट से पहले एक फाइनल आंसर की जारी की जाएगी।