दिल्ली पुलिस में पुरुष और महिला कॉन्सटेबलस् के लिए कराई गई परीक्षा के नतीजे शनिवार यानि 10 फरवरी को घोषित कर दिए गए हैं। इन नतीजों की घोषणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से की गई है। यह ऑनलाइन परीक्षा पिछले साल 5 से 8 फरवरी के बीच आयोजित कराई गई थी और इसकी आनसर-की 21 दिसंबर को जारी कर दी गई थीं। 1.55 हजार 435 परीक्षार्थियों में से एक लाख 44 हजार 814 ने परीक्षा में हिस्सा लिया था। बता दें कि कंप्यूटर आधारित इस परीक्षा में कुल 93.17 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी।

स्टाफ सेलेक्शन कमीशऩ की ओर से वेबसाइट पर परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर रिजल्ट कॉर्नर को क्लिक करें। इसके बाद ‘Delhi Police Constable Result’ लिंक पर क्लिक  करने पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें  पीडीएफ फाइल नजर आएगी। इस पीडीएफ फाइल पर सफल अभ्यर्थियों के अनुक्रमांक आदि दर्ज मिलेंगे। रिजल्ट जारी करते हुए कमीशन की ओर से कहा गया है कि फिजिकल टेस्ट आदि के लिए अभ्यर्थियों का विवरण दिल्ली पुलिस को भेज दिया गया है। यदि इस शीट में आपका नाम या अनुक्रमांक नहीं है तो मतलब आपका चयन नहीं हुआ है।  पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करके इस पर आप अपने नतीजे जांच सकते हैं।

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ओर से घोषित दिल्ली पुलिस परीक्षा के नतीजे
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ओर से घोषित दिल्ली पुलिस परीक्षा के नतीजे
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ओर से घोषित दिल्ली पुलिस परीक्षा के नतीजे