SSC CPO SI, ASI Admit Card 2019: कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission, SSC) ने दिल्ली पुलिस सब-इंस्पेक्टर, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) भर्ती परीक्षा 2019 ऑनलाइन टियर -1 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए हैं। एडमिट कार्ड एसएससी की विभिन्न आधिकारिक क्षेत्रीय वेबसाइट्स पर जारी किए गए हैं। एसएससी ने उत्तर पश्चिमी क्षेत्र (NWR), मध्य क्षेत्र (CR), पश्चिमी क्षेत्र (WR), पूर्वी क्षेत्र (ER), उत्तर पूर्वी क्षेत्र (NER) और मध्य प्रदेश क्षेत्र (MPR) के SSC CPO SI Admit Card जारी कर दिए हैं। हालांकि उत्तरी क्षेत्र (NR), दक्षिणी क्षेत्र (SR) और केरल कर्नाटक क्षेत्र (KKR) के एडमिट कार्ड अभी जारी होने बाकी हैं। दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर, सीआईएसएफ में CAPFs और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्ट पद की भर्ती परीक्षा 2019 के अंतर्गत पेपर-1 की भर्ती परीक्षा दिसंबर 9 से 13 दिसंबर 2019 तक आयोजित कराई जाएगी।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड: एसएससी सीपीओ एसआई और एएसआई टीयर-1 भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आवेदकों को सबसे पहले रिजनल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर या जन्मतिथि की मदद से एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा।
चयन प्रक्रिया: एसएससी द्वारा जारी इस भर्ती अभियान में योग्य उम्मीदवारों का चयन विभिन्न इम्तिहानों के बाद किया जाएगा। जिसमें पेपर- 1, फिजिकल स्टैण्डर्ड टेस्ट (PST) / फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट (PET), पेपर- 2 और विस्तृत मेडिकल परीक्षा (Detailed Medical Examination, DME) शामिल होंगे। आवेदकों के लिए परीक्षा के ये सभी चरण अनिवार्य हैं।
SSC CPO पेपर 1 सिलेबस 2019: यहां देखें
SSC CPO 2019 पेपर -1 में 4 प्रमुख भाग होंगे जिसमें जनरल रीजनिंग, सामान्य ज्ञान, क्वांटेटिव एप्टीट्यूड और अंग्रेजी कॉम्प्रिहेंशन के सवाल पूछे जाएंगे। बता दें कि, दोनों पेपर में प्रश्न ऑब्जेक्टिव मल्टीपल चॉइस टाइप के होंगे। पेपर- 1 के भाग- 1, 2 और 3 में हिंदी और अंग्रेजी में सेट किए जाएंगे, जिसमें निगेटिव मार्किंग के तौर पर प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे। इसलिए, उम्मीदवारों को सवालों का जवाब देते समय इसे ध्यान में रखने की सलाह दी जाती है। पेपर -1 के आधार पर ही, उम्मीदवारों को पीईटी / पीएसटी परीक्षा में उपस्थित होने के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

